झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका से कुल 1300 बंगभाषियों ने बंग उत्सव में भाग लिया बंग उत्सव में पोटका के कुल 23 शिक्षक और शिक्षिकाओं को अपुर पाठशाला चलाने के लिए विशिष्ट गुरु के रूप में सम्मानित किया गया

पोटका से कुल 1300 बंगभाषियों ने बंग उत्सव में भाग लिया बंग उत्सव में पोटका के कुल 23 शिक्षक और शिक्षिकाओं को अपुर पाठशाला चलाने के लिए विशिष्ट गुरु के रूप में सम्मानित किया गया

पोटका- विगत 28 जनवरी 2024 को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में दूसरा कोल्हान बंग उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न जिला के करीब एक लाख लोगों ने भाग लिया।पोटका प्रखंड से करुणामय मंडल,मृणाल पाल, राजकुमार साहू और सुनील कुमार दे के नेतृत्व में विभिन्न गांव से 1300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।उत्सव सुबह 10.30 से रात्रि 11.30 बजे तक चला।उत्सव में बंगला भाषा और संस्कृति की रक्षा के बारे में चर्चा,स्मारिका का विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न कलाकारों द्वारा विभिन्न बंगला गानों की प्रस्तुति, साहित्यकारों और शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान,बंगला खानपान,प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम हुआ।
उत्सव में गांव गांव में बंगला भाषा सिखाने के लिए खुले गए अपुर पाठशाला में पढ़ाये जा रहे शिक्षक शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र, गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अभी तक कोल्हान में 23 अपुर पाठशाला खोला गया है उनमें से माताजी आश्रम हाता की ओर से 11 स्कूल खोला गया है।यह अपुर पाठशाला पहला गौरी कुंज घाटशिला में से शुरू हुई है।पोटका से कुल 23 शिक्षक शिक्षिकाओं को विशिष्ट गुरु के रूप में सम्मानित किया गया उनमें से सुनील कुमार दे,कमल कांति घोष,तरणी सेन दास, पूर्णेन्दु भगत,रुवी पाल, अपर्णा पाल, रीता रानी मंडल,रीना मंडल,ममता मंडल, रेखा राणी मंडल,करुणा रानी मंडल,अलोक मंडल,अंजना मंडल,कुलीदा सारंगी,मुकुल मंडल,सत्यनाथ मंडल, जयदेव मंडल,अंजलि मंडल,विनय मंडल,बीथिका मंडल,काजल मंडल,संध्या रानी मंडल,अंजना साहू प्रमुख हैं।यह सम्मान पाने के लिए माताजी आश्रम हाता, बंगला क्लब खैरपाल के अलावे विभिन्न गुनी जनों ने बधाई दी है।