झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका- 18-45 के लिए ऑफलाईन वैक्सीनेशन का शुभारंभ, युवा वर्ग में टीका लेने को लेकर दिखा खासा उत्साह

*पोटका- 18-45 के लिए ऑफलाईन वैक्सीनेशन का शुभारंभ, युवा वर्ग में टीका लेने को लेकर दिखा खासा उत्साह*

उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड के तीन केंद्र हल्दीपोखर पश्चिमी स्थित उर्दू मवि, हल्दीपोखर पूर्वी स्थित बोर्ड मवि एवं हाड़तोपा पंचायत के नरवापहाड़ क्लव भवन में 18-45 आयु वर्ग के लोगों का ऑफलाईन वैक्सीनेशन आज से शुरू हो गया । इसके तहत पहले दिन 1227 लोगों ने वैक्सीन लिया। 18 प्लस के वैक्सीनशेन का विधिवत उदघाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत में किया, जिसके पश्चात वे हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद, मुखिया सैयद जबिउल्लाह, मुखिया सुनील मुंडा, सांसद के सचिव यशवंत महतो, विधायक प्रतिनिधि किशन गुप्ता आदि उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि 18 प्लस के वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन के पश्चात स्लॉट बुकिंग में आ रही परेशानी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को ऑफलाईन वैक्सीनेशन करने को लेकर उपायुक्त के समक्ष बात रखी गयी थी, जिसके पश्चात यह वैक्सीनेश शुरू किया गया है । उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए टीका कारगर और सुरक्षित है, इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वह अपने नजदिकी केंद्र मे जाकर वैक्सीन अवश्या लें। पोटका के सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद ने कहा कि ऑफलाईन वैक्सीनेशन अब विभिन्न पंचायतों में जारी रहेगा । प्रखंड मे शुरू हुए ऑफलाईन वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया । प्रखंड के तीनों केंद्र में लोगों ने लाईन मे लगकर वैक्सीन लिया, जिसमें काफी संख्या मे महिलाएं भी शामिल थी। यहां निर्धारित समय में हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत मे 440, हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत मे 438 एवं नरवा में 349 लोगों ने वैक्सीन लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षु उपसमाहर्ता अभय द्विवेदी, अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश रूद्र, आशुकोष चौबे, परमानंद सिंह, पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, दुर्गा चरण सामद, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहमान, वार्ड सदस्य आफताब अंसारी, शाहिद परवेज, ग्राम प्रधान मो असलम आदि उपस्थित थे ।
*=============================*
*=============================*
*झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष ने जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों की ली सुध, कहा- झारखंड के सभी अनाथ बच्चों को शिशु प्रोजेक्ट से लाभान्वित किया जा रहा*

झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह रांची हाई कोर्ट के न्यायधीश अपरेश कुमार सिंह ने अपनी धर्म पत्नी वंदना सिंह के साथ जमशेदपुर में तीन अलग-अलग स्थानों पर जाकर कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों की सुध ली । इस दौरान सदस्य सचिव झालसा मोहम्मद साकिर, जमशेदपुर के जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश मनोज प्रसाद, प्रधान न्यायाधीश नीरज श्रीवास्तव, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, डालसा सचिव नितीश निलेश सांगा, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी, पीएलवी नागेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे ।
झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायधीश अपरेश कुमार सिंह ने जमशेदपुर में कोविड 19 संक्रमण से मरने वाले मरीजों के अनाथ हुए बच्चों एवं परिजन से उनके घर पर जाकर मिले और सांत्वना व्यक्त किया । सबसे पहले न्यायाधीश ने सोनारी में एक ही परिवार के तीन अनाथ बच्चों एवं उनके परिजन से मिले । उसके बाद नया कोर्ट स्थित ह्यूम पाइप रोड दुर्गा पूजा मैदान में एक अनाथ बच्ची एवं उसकी मां से मिले और झालसा की ओर से संवेदना व्यक्त किया । अंत में बिरसानगर में एक ही घर में चार अनाथ हुए बच्चे एवं उसके परिजन से मिलकर पीड़ित परिवार की सुधि लिया और वस्तु स्थिति से अवगत हुए । इस दौरान झालसा अध्यक्ष अपरेश कुमार सिंह ने तीनों जगह जाकर प्रभावित परिवारों को झालसा द्वारा प्रयोजित शिशु प्रोजेक्ट के तहत मिलने वाले सुविधाएं, स्पॉन्सर शीप स्कीम, शिक्षा सम्बंधी सुविधा, विधवा पेंशन, नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम, आयुष्मान भारत, स्टाइपेंड, अंत्योदय योजना कार्ड, फ़ूड पैकेट, स्पोर्ट्स किट, स्कूल किट आदि कई तरह के मिलने वाली सुविधाएं मुहैया करायी। न्यायाधीश ने कहा कि झारखंड में कोरोना से मरने वाले परिवार के सभी अनाथ बच्चों को झालसा के शिशु प्रोजेक्ट के तहत सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है और उन्हें अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ।

*नोट- झालसा के शिशु प्रोजेक्ट का लाभ प्राप्त करने हेतु ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के हेल्पलाइन नंबर 9430780325 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।*
*=============================*
*=============================*
*चाकुलिया- विधायक बहरागोड़ा ने 18-45 आयु वर्ग के लिए ऑफलाइन टीकाकरण का किया शुभारंभ, 4 केन्द्रों पर कुल 987 लोगों ने लिया टीका*

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में आज 18 से 45 आयु वर्ग के लिए ऑफलाइन वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक, बहरागोड़ा समीर महंती द्वारा किया गया । चार केंद्रों में इस टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमें के एन जी हाई स्कूल में 316, मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल 225, विवाह मंडप पूर्णापानी 250, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया में 196 लोगों को मिलाकर कुल 987 लोगों ने टीका लगवाया । यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी देव लाल उरांव, अंचलाधिकारी जयवंती देवगम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साहू, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा एवं बेलमती जोंको की देखरेख में संपन्न हुई ।
*=============================*
*=============================*
*एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने शहरी क्षेत्र के चेकनाकाओं का किया निरीक्षण, बारिश से बचाव हेतु कर्मियों के बीच किया छाता का वितरण*

कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में क्रियाशील चेकनाकाओं का आज एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल द्वारा निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होने चेक नाकाओं पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के बीच बरसात के मौसम को देखते हुए बारिश से बचाव हेतु छाता का वितरण किया । इस मौके पर उन्होने आगंतुक पंजी की जांच की तथा ई-पास जांच को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मी एवं दण्डाधिकारी को स्वयं भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिए तथा कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु वे मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करते रहें ।
*=============================*