झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में शेल्टर मैनेजमेंट कमिटी की बैठक

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में शेल्टर मैनेजमेंट कमिटी की बैठक

कार्यालय मानगो नगर निगम में शेल्टर मैनेजमेंट कमिटी के बैठक का आयोजन कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कार्यरत एजेंसी फूरिडा एवं सहयोगिनी /सृष्टि के कर्मियों को आश्रय गृह में रहने वाले शहरी बेघर लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया , बताया गया कि आश्रय गृह में रहने वाले सभी शहरी बेघर लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाए एवं बताया गया कि जितने लोग अब तक कोविड-19 का वैक्सीन ले चुके हैं उनका डाटा कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए और जो नहीं लिए हैं या वैक्सीन लेने हेतु किसी तरह का दस्तावेज की समस्या हो रही हो तो उस स्थिति में इसकी सूचना लिखित रूप से कार्यालय को दें।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा नगर निगम क्षेत्र में आश्रय गृह के प्रचार प्रसार हेतु चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाया जाए एवं लोगों को आश्रय गृह के बारे में जानकारी दी जाए।
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मानगो नगर निगम क्षेत्र के चौक चौराहों एवं फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को प्रतिदिन रेस्क्यू कर आश्रय गृह ले जाने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यरत दोनों एजेंसी को शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया । पदाधिकारी ने कहा दाएगूटू एवं कुमरूम बस्ती दोनों आश्रय गृहों में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि की समुचित व्यवस्था हमेशा यथावत रखने का निर्देश दिया ताकि कोविड-19 के संक्रमण होने से आश्रय गृह में लोगों में रहने वाले शहरी बेघरों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार , नंदू कुमार तथा फूरिडा के प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश सिंह एवं सृष्टि के प्रतिनिधि अहमद अंसारी तथा सेंटर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित थे ।
*=============================*
***===========================*
*स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार ने 45+ हेतु ग्राम स्तर पर चलंत टीकाकरण अभियान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ*

*सदर अस्पताल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक पोटका, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, सिविल सर्जन, एसीएमओ तथा अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद, चाकुलिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े विधायक बहरागोड़ा, जमशेदपुर सदर प्रखंड के पूर्वी किताडीह पंचायत से 45+ लाभुकों के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी तथा बेको पंचायत से 18-45 आयु वर्ग के लाभुकों के साथ अंचल अधिकारी, जमशेदपुर सदर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाभुकों के साथ जुड़े शत-प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण करने हेतु राज्य सरकार कृतसंकल्पित..बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड*

मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण सह आपदा प्रबंधन मंत्रालय, झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता द्वारा आज पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्राम स्तर पर 45+ आयु वर्ग के लोगों के लिए चलंत टीकाकरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । सदर अस्पताल, जमशेदपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, मौके पर विधायक पोटका संजीब सरदार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी वहीं चाकुलिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इस कार्यक्रम में विधायक बहरागोड़ा समीर महंती, जमशेदपुर सदर प्रखंड के पूर्वी किताडीह पंचायत से जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन 45+ के लाभुक तथा बेको पंचायत से 18-45 आयु वर्ग के लाभुकों के साथ अंचलाधिकारी जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव जुड़े । इस दौरान सदर अस्पताल से रवाना किए गए चलंत टीकाकरण वाहन द्वारा पूर्वी किताडीह पंचायत में 45+ आयु वर्ग के दस लोगों का टीकाकरण भी किया गया ।
इस मौके पर जिला उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर किए जा रहे प्रशासनिक उपायों से अवगत कराया गया । उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र एवं घाटशिला अनुमंडल के लिए चलंत टीकाकरण अभियान का ट्रायल रन किया गया था जो काफी सफल साबित हुआ ऐसे में अब सभी 11 प्रखंडों में ग्राम स्तर पर लोगों के लिए शुरू किए गए चलंत टीकाकरण अभियान का भी सुखद परिणाम हम सभी को देखने को मिलेगा तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए टीकाकरण किया जा सकेगा उन्होने मंत्री को जानकारी दी कि टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत जिले को 700 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है जिसमें पटमदा के माचा में 90, घाटशिला 90, मुसाबनी/ बहरागोड़ा/ चाकुलिया/ पोटका/ धालभूमगढ़ में 40-40, डुमरिया 30, सदर अस्पताल में 200, एमजीएम में 70 तथा केजीएमएच में 20 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाना है। एचडीएफसी बैंक से भी सीएसआर के तहत 900 ली/मिनट का ऑक्सीजन प्लांट सैक्शन हो चुका है जिसको स्थापित करने के लिए सदर अस्पताल परिसर को चिन्हित किया गया है। इससे नहीं सिर्फ आईसीयू, पीआईसीयू वार्ड में इलाजरत मरीज लाभान्वित होंगे बल्कि सदर अस्पताल के 120 बेड में निरंतर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी । स्वास्थ्य मंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि 10000 ली/घंटे का ऑक्सीजन प्लांट सदर अस्पताल तथा एमजीएम में 600 ली/मिनट का प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है इससे एमजीएम में 200 बेड के अलावा 250 अन्य बेड भी ऑक्सीजन सपोर्ट से परिपूर्ण हो जाएंगे । उन्होने बताया कि एचसीएल एवं यूसीआईएल द्वारा भी सीएसआर के माध्यम से ऑक्सीजन पाइपलाइन एवं मैनीफोल्ड लगाने का कार्य जारी है इससे ग्रामीण क्षेत्र के सभी सीएचसी में 15 बेड को ऑक्सीजन पाइपलाइन से जोड़ दिए जाएंगे जिससे नहीं सिर्फ यह कोविड मरीज बल्कि निमोनिया, अस्थमा या गर्भवती महिलाओं के इलाज में भी बहुमूल्य साबित होगा ।स्वास्थ्य मंत्री को उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि अगस्त के पहले सप्ताह तक जिले को 350 आईसीयू बेड प्राप्त हो जाएगा । मंत्री द्वारा भी 100 बेड का आईसीयू दिया गया है जिसके लिए तैयारियां शुरू है, दो महीने में चालू कर दिया जाएगा। उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को चिकित्सीय संसाधन लगातार जिले को उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाये गए हैं, ऐसे में चलंत टीकाकरण कार्यक्रम से लोगों को जोड़कर शत-प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण करने हेतु राज्य सरकार कृतसंकल्पित । उन्होने बताया कि वैसे व्यक्ति जो बीमार, बुजुर्ग अवस्था या दिव्यांग हैं तथा टीका केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ थे उन्हें इस अभियान से जोड़कर टीका दिया जाएगा। राज्य सरकार राज्य की समस्त जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु दृढ़ संकल्पित है तथा तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर भी लगातार राज्य में चिकित्सीय संसाधनों को दुरुस्त रखते हुए कोविड से निजात पाने के लिए प्रयासरत हैं ।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की परिस्थिति को देखते हुए केन्द्र से मैनुअली टीकाकरण की इजाजत मांगी गई थी । इस अभियान से अब सुदूर गांव के सभी आयु वर्ग के लोगों को टीका दिलाने में सहूलियत होगी। उन्होने विधायक बहरागोड़ा द्वारा लोगों में टीका को लेकर फैले दुष्प्रचार को लेकर ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर कहा कि कोविड वैक्सीन का बड़ा औचित्य है । यह गर्भवती महिलाओं के लिए भी जरूरी है जिससे आने वाली संतान में प्रतिरोधक क्षमता आएगी । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निमोनिया एवं ब्रेन मलेरिया के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया है । निमोनिया और ब्रेन मलेरिया का भी लक्षण कोविड जैसा है ऐसे में इस वैक्सीनेशन अभियान को भी व्यापक स्तर पर चलाते हुए जिले में सभी योग्य बच्चों को वैक्सीनेट करें । साथ ही बरसात के दिनों में डायरिया के इलाज हेतु विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया ।
विधायक बहरागोड़ा समीर महंती ने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्र में आ रही समस्या को देखते हुए चलंत टीकारण कार्यक्रम काफी सराहनीय पहल है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को इस अभियान हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निश्यच ही जिला प्रशासन की यह पहल शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा । उन्होने बताया कि टीकाकरण को लेकर उन्होने भी लगातार अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया, वहीं चलंत टीकाकरण को लेकर अवश्य ही लोगों में काफी खुशी है ।
विधायक पोटका संजीब सरदार ने कहा कि कोविड टीका को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आई है । लोग टीकाकरण को लेकर इच्छुक हैं ऐसे में चलंत टीकाकरण कार्यक्रम काफी कारगर साबित होगा। उन्होने कहा कि तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार की यह पहल काफी उपयोगी साबित होगी। इस पहल हेतु उन्होने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो भी लोग टीकाकरण से वंचित हैं उन्हें जरूर अब टीका लगाया जा सकेगा । उन्होने बताया कि गांव वाले लोग चाहते हैं टीका लें लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लिए अब तक जारी ऑनलाइन प्रक्रिया से दिक्कतें आ रही थी, ऐसे में 18-45 के लिए भी ऑन स्पॉट पंजीकरण से अब टीका लगाना काफी आसान होगा ।
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 18-45 आयु वर्ग के टीकाकारण में आ रही समस्याओं को लेकर कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के टेक्नोलॉजी फ्रेंडली नहीं होने के कारण 18-45 आयु वर्ग में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कर टीका लेने में समस्या आ रही थी, ऐसे में राज्य सरकार द्वारा ऑन स्पॉट पंजीकरण करते हुए अब युवा वर्ग के लिए टीकाकरण की इजाजत दी गई है जिससे टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने में आसानी होगी। सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर के लोग टीका लेने पहुंच जा रहे थे जिससे स्थानीय लोगों में थोड़ी नाराजगी भी थी । उन्होने बताया कि 45+ आयु वर्ग में करीब 52 % लोगों को टीका लगाया जा चुका है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18-45 आयु वर्ग के लिए ऑन द स्पॉट पंजीकरण का लाभ मिलने से युवा वर्ग के शत प्रतिशत टीकाकरण भी अब सुनिश्चित करने में आसानी होगी।
इस दौरान जिला उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन, एसीएमओ एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट हेतु स्थलीय निरीक्षण भी किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*=============================*
*=============================*
*जिला उपायुक्त ने सोनारी के न्यू कपाली स्लम बस्ती का किया निरीक्षण, ड्रेनेज और साफ-सफाई की समस्या से हुए अवगत*

जिला उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा सोनारी के न्यू कपाली स्लम बस्ती का आज घर-घर जाकर निरीक्षण किया गया । इस दौरान बस्ती वासियों से ड्रेनेज और साफ-सफाई की समस्या से अवगत हुए तथा जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इसको अविलंब दुरुस्त करायें। मौके पर उपायुक्त द्वारा लोगों को अपने घर एवं आसपास भी साफ-सफाई रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया । उन्होने बस्तीवासियों से कहा कि बरसात में वेक्टर जनित रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा नगर निकाय द्वारा प्रतिदिन चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दिखायें ।
कपाली न्यू बस्ती के निरीक्षण के क्रम में जिला उपायुक्त ने संगीता पटेल से मुलाकात की। संगीता पटेल के पति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी। उपायुक्त ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा मात्र सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को इस मौके पर ही निर्देशित किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेन्द्र कुमार उपस्थित थे ।
***============================