झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्ववर्ती सरकार के सभी अनियमितताओं की जांच चल रही है: राकेश तिवारी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में राज्य में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए जिकित्सा एजेंसी की बहाली कर 108 एंबुलेंस की सेवा लोगों के लिए प्रदान की गई थी उन एंबुलेंसो की संख्या राज्य में 330 है इस एजेंसी को 2017 में काम दिया गया था इसके लिए कोई निविदा नहीं हुई थी उसके बाद झारखंड में हमारे गठबंधन की सरकार आई आते ही सरकार को कोरोना जैसे भयंकर महामारी का सामना तुरंत सरकार को करना पड़ा ऐसे में पूर्व की सरकार के अनियमितता की जांच नहीं हो पाई थी आज पत्रकारों के माध्यम से और विश्वस्त सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि 108 एंबुलेंस जिनकी संख्या 330 है राज्य में उनमें जो सुविधाएं लाइफ सपोर्ट सिस्टम बहाल की गई थी वह खराब हो चुकी है एंबुलेंसो की हालत जर्जर हो चुकी है ऐसी शिकायतें सामने आई है आज हमने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इसकी जांच कर इस एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की है कि क्यों नहीं इन एंबुलेंसओं का मेंटेनेंस एजेंसी द्वारा किया जा रहा है जबकि सरकार के द्वारा नियमित रूप से उनको चार करोड़ रुपए हर महीने में भुगतान किए जा रहे हैं श्री तिवारी ने कहा की पूर्ववर्ती सरकार के सभी अनियमितताओं की जांच चल रही है और जनहित में सरकार लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी