झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर की गई बैठक सरकारी गाइडलाइन पर की गई चर्चा

पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर की गई बैठक सरकारी गाइडलाइन पर की गई चर्चा

पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गापूजा समिति द्वारा आज दुर्गापूजा को लेकर तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए और सभी पंडाल के अध्यक्षों द्वारा विधि व्यवस्था को देखने तथा उनकी खामियों को पूरा करने के लिए बैठक रखी गई। इस दौरान समाजसेवी शम्भू चौधरी को पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गापूजा समिति का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में कई जगहों पर कई वर्षों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। वैसे पंडाल जो अनाथ के रूप में है वैसे पंडालों को हम प्रोत्साहित करेंगे तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन तथा नियमों का पालन करते हुए पाए जाने पर वैसे पंडालों को सरकार द्वारा मेडल दिलवाने का काम करवाएंगे तथा सेंट्रल दुर्गापूजा समिति के द्वारा भी एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। सरकारी आदेश अनुसार इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हर पूजा पंडाल में भोग वितरण को बंद करने का निर्णय लिया है जिसको लेकर दुलाल भुइयां ने कहा कि अगर पूजा पंडाल में भोग वितरण नहीं होगा तो क्या सरकार अपने पास से देगी जिसको लेकर समिति हेमंत सरकार से मुलाकात करेगी।