झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की पहल, कोविड-19 अस्पताल के लिए नि:शुल्क दिया अपना होटल और मैरिज हॉल

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की पहल, कोविड-19 अस्पताल के लिए नि:शुल्क दिया अपना होटल और मैरिज हॉल

पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने एक सराहनीय पहल की है, जिसके तहत उन्होंने सोमवार को झारखंड सरकार को पत्र लिखकर अपने होटल और मैरिज हॉल को कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित करने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से वह दुखी हैं.
रांची:पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने अपने होटल और मैरिज हॉल को कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित करने की पहल की है. इसको लेकर उन्होंने सरकार को पत्र लिखा है. ताकि इन भवनों का कोविड-19 अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया जा सके.
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने एक सराहनीय पहल की है, जिसके तहत उन्होंने सोमवार को झारखंड सरकार को पत्र लिखकर अपने होटल और मैरिज हॉल को कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित करने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से वह दुखी हैं.
कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या और अस्पताल में बेड की कमी को ध्यान में रखते हुए पलामू में एक भवन गौरी शंकर मैरिज हॉल और लातेहार में आराध्य रिसोर्ट कोविड-19 के उपचार के लिए निशुल्क सरकार को दे रहा हूं. सरकार इसका उपयोग कर सकती है.