झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नाले में गिरा सवारी से भरा ऑटो पुलिस से बचकर भागने के दौरान हुआ हादसा

नाले में गिरा सवारी से भरा ऑटो पुलिस से बचकर भागने के दौरान हुआ हादसा

धनबाद के नया बाजार ट्रांसपोर्ट के पास नाले में एक सवारी से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर जा गिरा. जिसमें कई लोग घायल हो गए. फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धनबाद: नया बाजार ट्रांसपोर्ट के पास नाले में अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो जा गिरा. जिसमें दो पैसेंजर एक ड्राइवर को चोट आई है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार नया बाजार ट्रांसपोर्ट के पास ट्रैफिक पुलिस हर वक्त तैनात रहती है. बगैर मास्क लगाए ऑटो ड्राइवर वहां से गुजर रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक को रुकने को कहा लेकिन ऑटो चालक पुलिस को देखकर भागना चाहा. इसी क्रम में ऑटो नाले में जा गिरा. ऑटो में बैठे पैसेंजर सहित ऑटो चालक को चोट आई है. इसके साथ ही ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया है. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों की मदद से पैसेंजर और ड्राइवर को नाले से तत्काल निकाला गया और इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार नया बाजार ट्रांसपोर्ट के पास ट्रैफिक पुलिस हर वक्त तैनात रहती है. बगैर मास्क लगाए ऑटो ड्राइवर वहां से गुजर रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक को रुकने को कहा लेकिन ऑटो चालक पुलिस को देखकर भागना चाहा. इसी क्रम में ऑटो नाले में जा गिरा. ऑटो में बैठे पैसेंजर सहित ऑटो चालक को चोट आई है. इसके साथ ही ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया है. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों की मदद से पैसेंजर और ड्राइवर को नाले से तत्काल निकाला गया और इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद लोगों में चर्चा है कि पुलिस कोरोना के बहाने ऑटो चालकों को परेशान करती है. इसी कारण हर ऑटो वाले नया बाजार सुभाष चौक से भूली चलने वाले पुलिस को देख भागने लगते हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर सच में पुलिस कोरोना के नाम पर ऑटो चालकों को परेशान करती है और ऑटो चालक इस तरह से भागने की कोशिश करते हैं तो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. कोरोना के जो भी गाइडलाइन हैं. अगर ऑटो चालक उनका उल्लंघन करते हैं तो उसे पहले समझाया जाए ताकि उसे परेशान नहीं किया जाए.