बिहार में हुए गैंगवार में मारे गए एक गैंगस्टार की पत्नी ने बालूमाथ के युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. रांची के महिला थाने की पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
रांचीः पिछले साल बिहार में हुए गैंगवार में मारे गए एक गैंगस्टर की पत्नी ने बालूमाथ के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने रांची के महिला थाने में लिखित शिकायत दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
महिला थाने में दी गई शिकायत में गैंगस्टर की पत्नी ने बताया है कि एक दोस्त के बच्चे के जन्मदिन पर साल 2018 में अनुज जायसवाल नाम के एक युवक से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई , बीच-बीच मे उसका अनुज से मिलना भी होता था. इसी बीच तीन मार्च 2019 को उसके पति की मृत्यु हो गई. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई. आरोप है कि इस दौरान अनुज ने उसके डिप्रेशन में जाने का फायदा उठाया और सहानुभूति जताते-जताते एक दिन उसने शादी का प्रस्ताव रखा पर उसने इंकार कर दिया. उसने कहा कि उसके तीन बच्चे हैं और वह उनके लिए ही जीना चाहती है पर अनुज मदद करते रहा. धीरे-धीरे
झांसे में ले लिया. इस बीच अनुज ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया.
पीड़िता का आरोप है कि जब भी उसने शादी की बात की, वह टालमटोल करता रहा. बेरोजगारी का बहाना बनाने लगा. महिला का आरोप है कि उसने उसके गहने ठग लिए. आरोप है कि पीड़िता ने अपनी कार बेच कर पांच लाख रुपये दिए ताकि वह कोई बिजनेस कर सके. इस पैसे से अनुज ने एक ट्रक खरीदा और उसने बिजनेस शुरू कर दिया पर शादी से मुकर गया. पीड़िता ने रांची महिला थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि अनुज एक साल से शादी के नाम पर उसका यौन शोषण कर रहा है. महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इधर पुलिस ने आरोपी अनुज जायसवाल को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया