झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पलामू में शिक्षकों की लापरवाही से फेल हुए 117 छात्र नाराज विरोध में किया प्रदर्शन

पलामू में शिक्षकों की लापरवाही से फेल हुए 117 छात्र नाराज विरोध में किया प्रदर्शन

पलामू में शिक्षकों की लापरवाही की वजह से एक स्कूल के 117 छात्र फेल हो गए. जिससे छात्रों में काफी नाराजगी है.
पलामू: शिक्षकों की लापरवाही से जिले के छत्तरपुर नगर पंचायत के मदनपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 117 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया. जिससे छात्र काफी आक्रोशित हैं. इसके विरोध में छात्रों और अभिभावकों ने छत्तरपुर-जपला मुख्य पथ पर प्रदर्शन भी किया. छात्रों ने फिर से परीक्षाफल के प्रकाशन की मांग की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बीडीओ अशोक कुमार, सीओ मोदेस्सर नजर मंसूरी, युवा समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन, कार्यपालक अधिकारी और बीपीएम ने छात्रों की समस्या को जाना. उन्होंने छात्रों को आश्वस्त कराया कि जल्द ही उनका रिजल्ट प्रकाशित कराया जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए. छात्रों के प्रदर्शन की वजह से काफी देर तक जाम लगा रहा. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
आपको बताते चलें कि यह मामला छतरपुर नगर पंचायत के मदनपुर का है. जहां आंतरिक मूल्यांकन जमा नहीं होने के कारण राजकीयकृत उत्तक्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर, छतरपुर के आठवीं कक्षा के 117 बच्चे फेल हो गए हैं. जो रिजल्ट प्रकाशित हुआ है, वह मार्जिनल रिजल्ट है. मौके पर अधिकारियों ने स्कूल के शिक्षकों को जम कर लताड़ लगाई और व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया.
.