झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला के पांच सीओ के वेतन पर रोक काम में लापरवाही बरतने पर हुई डीसी की कार्रवाई

जिला के पांच सीओ के वेतन पर रोक काम में लापरवाही बरतने पर हुई डीसी की कार्रवाई

पाकुड़ जिला में योजनाओं के संचालन को लेकर उपायुक्त काफी मुखर नजर आ रहे हैं. योजनाओं की प्रगति नहीं होने और काम में लापरवाही बरतने पर डीसी की कार्रवाई हुई है. इसको लेकर पाकुड़ डीसी ने पांच सीओ के वेतन पर रोक लगाई है और इनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. यह जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के हवाले से दी गयी है.
पाकुड़: योजनाओं का संचालन जिला में किस प्रकार किया जा रहा है उनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है कि नहीं. इसके लिए जिला के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन इसमें कोताही बरतने की बात सामने आती रही है. सिस्टम की मार की वजह से आम लोगों तक योजनाएं नहीं पहुंच पाती या फिर उनका लाभ मिलते-मिलने काफी देर हो जाती है. लेकिन इस बार डीसी ने खुद मोर्चा संभाला है और वे इसको लेकर काफी मुखर नजर आ रहे हैं काम में लापरवाही का आरोप लगातार शिकायतों और जिला के अंचलाधिकारियों की कार्यशैली को लेकर डीसी ने कार्रवाई की है.काम में लापरवाही बरतने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का लैंड रिकार्ड कार्य में प्रगति नहीं पाए जाने के कारण डीसी ने जिला के पांच अंचलों के अंचलाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. यह जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के हवाले से दी गयी है.
जनसंपर्क कार्यालय से दी गयी जानकारी के मुताबिक डीसी वरुण रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की. इस समीक्षा के दौरान जिला के पाकुड़, महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा के अंचल अधिकारियों के अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं डीसी ने लापरवाही के मामले में अपरसमाहर्ता से उन पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश भी दिया है. बताया जाता है कि किसानों का लैंड रिकार्ड का कार्य अपेक्षाकृत प्रगति पर नहीं रहने के कारण ही जिला के पांच सीओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गयी है और उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.