झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पलामू:मामले की जांच में गई पुलिस टीम पर हमला तीन पुलिसकर्मी घायल चार आरोपी गिरफ्तार

पलामू:मामले की जांच में गई पुलिस टीम पर हमला तीन पुलिसकर्मी घायल चार आरोपी गिरफ्तार

पलामू:चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव में अनुसंधान करने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है।इस हमले में चैनपुर थाना के एएसआई कमलेश प्रकाश सिन्हा, सिपाही गुड्डू चौधरी एवं महिला आरक्षी मनोरंजनी टोपा घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज मेदनीनगर एमआरएमसीएच में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और पुलिस पर हमला करने के मामले के आरोपी सलतुआ गांव निवासी शिव शंकर प्रजापति, उदय प्रजापति,अनिल प्रजापति एवं चंदन प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रंका थाना क्षेत्र के बौलिया गांव निवासी मुकेश प्रजापति के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर चैनपुर पुलिस अनुसंधान करने के लिए गई थी। इसी दौरान आरोपी के पिता, मां एवं सौतेले भाईयों ने बदसलूकी करते हुए अनुसंधान में बाधा डाल रहे थे। अनुसंधानकर्ता ने इसकी जानकारी प्रभारी थाना प्रभारी को दी गई। बाद में प्रभारी थाना प्रभारी महिला पुलिस कर्मियों के साथ दल बल के साथ पहुंच कर अनुसंधान कर ही रहे थे कि चारों आरोपियों ने लाठी डंडा से पुलिस पर हमला बोल दिया।
पुलिस का कहना है कि मुकेश प्रजापति ने अपने आवेदन में कहा था कि उसके पिता नानू प्रजापति को सौतेले भाइयों ने एक माह से बंधक बनाकर सलतुआ गांव के एक घर में बंद करके रखा था मंगलवार के दिन में उनके पुत्र मुकेश एवं अमरेश प्रजापति मिलने आए तो दोनों को भाईयों के आरोपी भाइयों ने मिलने नहीं दिया एवं मारपीट करने पर उतारू हो गए किसी तरह भागकर वे चैनपुर थाना पहुंचे और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस ने नानू प्रजापति को मुक्त कराया नानू प्रजापति से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।