झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पहले से अधिक किराया लेंगे बस संचालक, लगभग 25% तक बस भाड़ा बढ़ने की संभावना

रांची: बसों में आवागमन के लिए जारी दिशा निर्देश के बाद झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन ने बस किराया में बढ़ोतरी किये जाने के संकेत अभी से ही दे दिए हैं। संगठन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तो डीजल की कीमत ₹62 के आसपास थी जो अब ₹80 के करीब हो गई है, इस कारण बस का किराया बढ़ाना जरूरी है ताकि बस मालिकों के घर से पैसा न लगे। सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि कम से कम भाड़ा बढ़ाने की कोशिश की जाएगी और यह आंकड़ा फिलहाल 25% तक हो सकता है।

पांच महीने से ज्यादा समय से बसों के मेंटेनेंस और कर्मियों में बस मालिकों के लाखों खर्च हो चुके हैं। इसकी भरपाई तो भाड़े से नहीं हो सकती लेकिन आगे के लिए इतनी कमाई का प्रबंध होना चाहिए कि बस ऑपरेटर अपने स्टाफ का भुगतान कर सके और घर से डीजल का खर्च ना लगाना पड़े।

सभी जिलों में बस मालिकों से कह दिया गया है कि वे अपने स्तर से उपायुक्तों से मिलकर स्मार पत्र सौंप दें और भाड़ा बढ़ाने की सूचना देते हुए उनसे सहयोग का आग्रह करें।