झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिगुडू वेंकटा राम मूर्ति के जन्म दिवस तेलुगू भाषा दिवस के रूप में मनाया

जमशेदपुर के दक्षिण भारतीय समाज के वरिष्ठ नेता एवं आंध्र भक्त श्री राम मंदिर के उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर ने अपने कोरोना सतर्कता बरतते हुए अपने आवास पर तेलुगु समाज के विद्वान एवं शिक्षक स्वर्गीय जिगुडू वेंकटा राममूर्ति के जन्मदिवस पर “तेलुगु भाषा दिवस “के रूप में मनाया. सर्वप्रथम उनकी तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर महान विद्वान को श्रद्धांजलि अर्पित की। जम्मी भास्कर ने बताया कि 1863में जन्मे वेंकट राममूर्ति के समय काल  में तेलुगु भाषा काफी कठिन मानी जाती थी उस दौर में गरीब आदिवासियों के बीच तेलुगु भाषा का प्रचार प्रसार कर इस भाषा को सरलीकरण करने के बाद समाज मे भाषा को स्वीकार किया गया, उसके बाद उन्होंने कई किताबें एवं पांडुलिपियों को लिखा एवं भाषा के विकास पर महत्वपूर्ण योगदान दिया।आज के दिन पर जम्मी भास्कर ने जमशेदपुर के 2000 परिवारों तक व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी पहुँचाई एवं सभी को इस तेलुगु भाषा दिवस के अवसर पर अपनी भाषा से प्यार करने एवं आने वाली पीढ़ियों को भी यह भाषा सिखाने के लिए प्रेरित किया, एवं कई तेलुगु संस्थाओ को आज यह कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।इसके बाद सैकड़ो तेलुगु भाषियों ने उन्हें फोन कर भाषा के सम्मान के लिये अच्छी पहल करने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जे वेंकट राव, जे कुणाल ,जे विशाल, साई लकक्षमी सतीश राव, नानाजी, दुर्गा राव, सहित कई लोग थे।