झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पेयजल मंत्री ने लक्ष्य से पीछे चल रही योजनाओं का कारण पता लगाने का दिया निर्देश, काम में तेजी लाने की भी हिदायत

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को विभागीय सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान ठाकुर ने लक्ष्य से पीछे चल रही योजनाओं के कारणों का पता लगाने और काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

रांचीः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को विभागीय सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने पुराने एसओआर पर अनुमति या नये एसओआर के अनुमोदन से पहले जल जीवन मिशन/राज्य योजना अंतर्गत योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित सभी औपचारिकता पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान लक्ष्य से पीछे चल रही योजनाओं के कारणों का पता लगाने और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विभाग की महत्वकांक्षी योजना प्रति पंचायत 5 नलकूपों के अधिष्ठापन संबंधी योजना की तैयारियों की भी समीक्षा की. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने नलकूपों की मरम्मत कार्य के लिए आपदा प्रबंधन विभाग एवं विभागीय बजट के अधीन निधि की अद्यतन जानकारी ली. मंत्री ने वैसे सभी ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं एवं शहरी जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की जो अपने कार्य समाप्ति की तिथि से छह माह के बाद भी अपूर्ण हैं.
मंत्री ने अपने कार्य समाप्ति की तिथि के छह माह के बाद भी अपूर्ण योजनाओं के कारणों का पता लगाकर उसकी समीक्षा करने का निर्देश विभागीय सचिव को दिया. समीक्षा बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, अभियंता प्रमुख, श्वेताभ कुमार, मुख्य अभियंता, सीडीओ, उमेश गुप्ता तथा मुख्य अभियंता, पीएमयू, संजय कुमार झा उपस्थित थे.