झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पीएलएफआइ  के नाम पर लेवी वसूलने आए एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई

सिमडेगा के जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला महावीर चौक के पास रंगदारी मांगने आए एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी. दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सिमडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला महावीर चौक के पास रंगदारी मांगने आए एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा. जबकि दो अन्य मोटरसाइकिल से कोलेबिरा की ओर भागने में सफल रहे. अपराधी पीएलएफआई उग्रवादी के नाम पर लेवी मांगने पहुंचे थे.
पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम गिरधारी सिंह केतुंगा निवासी बताया है. भागने वाले दो अपराधियों का नाम विशाल सुरीन और दीपक सुरीन बताया है. लेवी वसूलने आए अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा. जिसमें पकड़ाए एक अपराधी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. पकड़ाए अपराधी ने खुद को पीएलएफआई संगठन का उग्रवादी बताया है. घटना की जानकारी मिलने पर जलडेगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. अपराधी को गिरफ्तार करने आयी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना भी करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की गश्ती दल नहीं के बराबर आती है.अपराधी जिस व्यवसायी से लेवी की रकम वसूलने आये थे. जिसके बाद व्यवसायी ने करीब आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक पैसा देने का आश्वासन देते हुए इन्हें रोके रखा. देर के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने मिलकर लेवी मांगने आए अपराधियों को धर दबोचने की कोशिश की. जिसमें एक अपराधी पकड़ा गया और दो अन्य भागने में सफल रहे.