झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पाक विजय के पचास वर्ष पूरे होने पर युद्ध में शहीद जवानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी

पाक विजय के पचास वर्ष पूरे होने पर युद्ध में शहीद जवानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी

जमशेदपुर: 17 दिसंबर को भारतीय फौज के पाकिस्तानी सेना पर विजय के पचास साल पूरे हो गये हैं. पूरा देश 1971 के युद्धवीरों की याद में आभार प्रकट कर रहा है. इधर जमशेदपुर में भी 1971 के युद्धवीरों की याद में गोलमुरी के पुलिस लाइन स्थित वॉर मेमोरियल में शहीद हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाल उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं पूर्व सैनिकों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने 71 के युद्धवीर सैनिकों की याद में एक वर्ष पूर्व विजयी मशाल को रवाना किया था, जो देश के अलग-अलग शहरों से होकर गुजरी. इससे लोगों में देशभक्ति की भावना प्रबल हुई. 1971 के युद्ध वीरों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. हालांकि पिछले दिनों कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये पूर्व थल सेना नायक और देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 12 जवानों की शहादत से कार्यक्रम को सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किए जाने की बात उन्होंने कही. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने भारत माता की जय के जयकारे भी लगाये.