झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पैसा डबल करने के लालच में फंसकर गंवाये 1 लाख 97 हजार

पैसा डबल करने के लालच में फंसकर गंवाये 1 लाख 97 हजार

जमशेदपुर- :सुंदरनगर थाना अंतर्गत डाकघर स्थित नंदी क्लीनिक के पास की रहने वाली जया भारती के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 1 लाख 97 हजार रुपये की ठगी कर ली. मामला बीते चौदह सितंबर की ही है. इसे लेकर थाना में जया भारती के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मोबाईल से जालसाजी कर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है.
सुंदरनगर के प्रभारी थानेदार शंभू प्रसाद ने बताया कि महिला का बेटा कॉलेज का छात्र है. उसने ओएलएक्स पर फर्नीचर बेचने के लिए विज्ञापन दिया था. जिसे खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर कॉल किया. ग्यारह हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इस बीच कॉल करनेवाले व्यक्ति ने बात ही बात में महिला के बेटे को पैसे डबल करने का लालच दिया. छात्र उसके झांसे में फंस गया. कहां फर्नीचर खरीदनेवाले को पेमेंट के रुप में रुपये भेजने थे, लेकिन हुआ यूं कि छात्र ने ही कॉल करनेवाले व्यक्ति के झांसे में आकर उसे फोन पे से रुपये भेजने शुरु कर दिए. इस तरह एक के बाद एक कुल 1 लाख 97 हजार रुपये महिला के बैंक खाते से निकाल लिए गए. इस दौरान कॉल करनेवाले ने खुद को कभी दिल्ली, कभी हरियाणा और पुलवामा का बताता रहा. हालांकि जब रुपये डबल करने की बात आई तो वह मुकरने लगा. इससे छात्र की मां जया भारती समझ गई कि मामला ठगी का है. उसके बाद मामला थाना पहुंचा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.