झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ओठ कटा, तालु कटा रोगियों का निशुल्क जांच शिविर कैंप 17 अक्टूबर को गदरा आनंद मार्ग आश्रम में

ओठ कटा, तालु कटा रोगियों का निशुल्क जांच शिविर कैंप 17 अक्टूबर को गदरा आनंद मार्ग आश्रम में

जमशेदपुर – आनन्द मार्ग प्राइमरी स्कूल गदरा शिव मंदिर के पास में ओठ कटा तालुकटा रोगी के लिए नि :शुल्क ऑपरेशन हेतु जांच शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से मंगलवार 17 अक्टूबर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल,प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स एवं आपरेशन स्माइल के द्वारा किया किया जा रहा है कुपोषण युक्त बच्चे जिनको लेक्टोजन एवं औषधि निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा सुनील आनंद ने कहा कि कटे होंठ और तालू विकास के दौरान चेहरे के ऊतकों के ठीक से नहीं जुड़ने के कारण होता है यह एक प्रकार का जन्मगत दोष है गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान मधुमेह मोटापा अधिक उम्र माँ बनना ,कुपोषण युक्त आहार इत्यादि कारण है ।कटे हुए होंठ एवं तालुका स्थल चिकित्सा के द्वारा सफल इलाज संभव है ऐसे रोगी 1000 जन्म में से एक या दो मिलते हैं ।