झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जय प्रकाश नारायण जिन्हें प्यार, दुलार, आदर और सम्मान से जय प्रकाश कालांतर में लोक नायक नाम से पूरा भारत वर्ष जानता हैं

जय प्रकाश नारायण जिन्हें प्यार, दुलार, आदर और सम्मान से जय प्रकाश कालांतर में लोक नायक नाम से पूरा भारत वर्ष जानता हैं|

आजादी से पहले और आजादी से बाद के हालातों में जमीन आसमान का अंतर है. जिन लोगों ने देश की पराधीनता के दिनों को देखा और फिर देश की आजादी के बाद के हालातों को देखा उनके लिए यह तय कर पाना बहुत मुश्किल है कि कौन सा समय बेहतर था? कुछ ऐसे ही लोगों में से एक रहे भारत रत्न जय प्रकाश नारायण.
कभी पराधीन भारत में बर्फ की सिल्लियों पर लेटने वाले जयप्रकाश को आजाद भारत में भी जेल की हवा खानी पड़ी. कभी अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के मंसूबे से उन्होंने जेल यात्रा की थी तो आजादी के बाद जयप्रकाश नारायण ने सत्ता परिवर्तन के लिए लाठियां भी खाईं. जयप्रकाश नारायण महज एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक आदर्श शख्सियत हैं जिनके कदमों पर अगर चला जाए तो देश को एक पारदर्शी और बेहतरीन सरकार मिलने की उम्मीद है.

जेपी का जन्म 11 अक्टूबर, 1902 को बिहार में सारन के सिताबदियारा में हुआ था. पटना से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद वह शिक्षा के लिए अमेरिका भी गए, हालांकि उनके मन में भारत को आजाद देखने की लौ जल रही थी. यही वजह रही कि वह स्वदेश लौटे और स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय हुए. आजादी की लड़ाई में जेपी ने सक्रिय भूमिका निभाई और कई बार जेल भी गए.

आजादी के बाद नेहरू जी जेपी को सरकार में जगह देना चाहते थे लेकिन जेपी ने सत्ता से दूर रहना ही पसंद किया. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बेमिसाल राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा पहलू यह है कि उन्हें सत्ता का मोह नहीं था, शायद यही कारण है कि नेहरू की कोशिश के बावजूद वह उनके मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए. वह सत्ता में पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करना चाहते थे.

आजादी के बाद जयप्रकाश नारायण आचार्य विनोबा भावे से प्रभावित हुए और उनके ‘सर्वोदय आंदोलन‘ से जुड़े. उन्होंने लंबे वक्त के लिए ग्रामीण भारत में इस आंदोलन को आगे बढ़ाया. साथ ही बीहड़ों के बागियों से आत्मसमर्पण कराने में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही.

जेपी ने पांच जून, 1975 को पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसमूह को संबोधित किया. यहीं उन्हें ‘लोकनायक‘ की उपाधि दी गई. इसके कुछ दिनों बाद ही दिल्ली के रामलीला मैदान में उनका ऐतिहासिक भाषण हुआ. उनके इस भाषण के कुछ ही समय बाद इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया. दो साल बाद लोकनायक के संपूर्ण क्रांति आंदोलन के चलते देश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी.

जय प्रकाश नारायण मूल रूप से लोकतांत्रिक समाजवादी थे और व्यक्ति की स्वतंत्रता को सर्वोपरि मानते थे. वे भारत में ऐसी समाज व्यवस्था के पक्षपाती थे जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता, मानसिक प्रतिष्ठा और लोककल्याण के आदर्शों से परिपूर्ण हो.

जयप्रकाश मैगसायसाय पुरस्कार से सम्मानित हुए और मरणोपरांत उन्हें ‘भारत रत्न‘ से विभूषित किया गया. जेपी ने आठ अक्टूबर, 1979 को पटना में अंतिम सांस ली.

उनके आदर्श और सिद्धांत में विश्वास रखने वाले प्रत्येक भारतीय आज उनकी कमी को महसूस करते हैं| आज भी विभिन्न राजनितिक दल के नेता नौकर शाही समाज में अपने आप को गौरवान्वित मानने वाले व्यक्ति यदि उनकी सिद्धांतो पर चले तो सच-मुच हम भारत के गौरवशाली इतिहास को हासिल कर सकेंगे| उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनको सत-सत नमन करते हैं|

रपट
ए.के.श्रीवास्तव अध्यक्ष जमशेदपुर सिटीजन्स फोरम