झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नया कोर्ट परिसर में दूसरे दिन भी काम ठप्प रहा जिला जज से मिले अधिवक्ता शीघ्र पार्क बनाने की मांग किया

नया कोर्ट परिसर में दूसरे दिन भी काम ठप्प रहा जिला जज से मिले अधिवक्ता शीघ्र पार्क बनाने की मांग किया

जमशेदपुर- नया कोर्ट परिसर में बीते दिनों ई-कोर्ट बनाने को लेकर पार्क को तोड़ने का मामला तूल पकड़ने लगा था आज दूसरे दिन भी कोर्ट में कोई काम नही हुआ ्इधर इसी मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने एडहॉक कमिटी के अध्यक्ष लाला अजीत अंबष्ठ से मुलाकात कर कोर्ट परिसर में रखे दो कंटेनर को हटाने और पार्क का निर्माण शीघ्र करवाने की मांग की. इधर एडहॉक कमिटी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश अनिल कुमार मिश्रा से मिली और अधिवक्ताओं की मांग को उनके समक्ष रखा. जिला न्यायधीश ने तत्काल निर्णय लिया और कहा कि अविलंब पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए तथा बार भवन के तरफ दीवार को तोड़कर और बैठे हुए अधिवक्ताओं की जगह को हटाकर कंटेनर रखने की व्यवस्था की जाए.
इ्धर अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक दोनों कार्य पूरे नहीं हो जाते, तब तक सभी अधिवक्ता अपने-अपने काम पर नहीं लौटेंगे. इस बैठक में संचालनकर्ता अजय सिंह राठौड़, संजीव रंजन परिहार, वरीय अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, अक्षय कुमार झा, जाहिद इकबाल, जितेंद्र कुमार दुबे, प्रवीण कुमार सिंह, लुसी कच्छप, संजीव कुमार झा, विजय कुमार सिंह, अमित कुमार, निरंजन झा, संजीत कुमार गुप्ता, अभय कुमार सिंह, गौरव पाठक समेत अन्य कई अधिवक्ता मौजूद रहे.