झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता एक मत होकर सर्वप्रथम तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाल अजीत कुमार अम्बष्ट से मुलाकात किया

जमशेदपुर- आज जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता एक मत होकर सर्वप्रथम तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाल अजीत कुमार अम्बष्ट से मुलाकात किया उन्होंने सदस्य समिति के सदस्य तपस कुमार मित्र और जय प्रकाश के साथ बैठक करने के बाद एक प्रतिनिधि मंडल राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला के साथ जाकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात किया व्यवहार न्यायालय के समीप बार भवन में रखे गई दो कंटेनर और बाहर में रखे गए दो कंटेनर के बारे में बातचीत की तथा टूटे हुए पार्क के बारे में बातचीत हुई जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तुरंत निर्णय लिया और कहा कि अविलंब पार्क के निर्माण की कार्य शुरू की जाए तथा बार भवन के तरफ दीवाल को तोड़कर और बैठे हुए अधिवक्ताओं के जगह को हटाकर कंटेनर रखने की व्यवस्था की जाए अधिवक्ताओं का मांग येही है कि यह दोनों काम जब तक नहीं हो जाएगा तब तक वह काम पर वापस नहीं आएंगे आज भी सभी अधिवक्ता अपने काम से लग रहे व्यवहार न्यायालय के समीप सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर आवेदन पर हस्ताक्षर किया इस बैठक में संचालनकर्ता अजय सिंह राठौड़ संजीव रंजन परिहार वरीय अधिवक्ता देवेंद्र सिंह विजेंद्र कुमार सिंह अक्षय कुमार झा जाहिद इकबाल जितेंद्र कुमार दुबे प्रवीण कुमार सिंह लुसी कच्छप संजीव कुमार झा विजय कुमार सिंह अमित कुमार निरंजन झा संजीत कुमार गुप्ता अभय कुमार सिंह गौरव पाठक इस तरह से लगभग 200 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे