झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नर्सिंग छात्राओं से छेड़खानीः भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा खूंटी प्रदेश अध्यक्ष ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

नर्सिंग छात्राओं से छेड़खानीः भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा खूंटी प्रदेश अध्यक्ष ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने खूंटी के नर्सिंग छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. इस सिलसिले में आज प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल खूंटी जाएगा.

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने खूंटी के तिरला में होडा एनजीओ के नर्सिंग इंस्टीटूट में छात्राओं के साथ घटी छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि अब राज्य की जनता का हेमंत सरकार से भरोसा उठ गया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वह कोई भी कुकृत्य करने में नही डर रहे हैं.
दीपक प्रकाश ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर फिर सरकार का चेहरा उजागर हुआ है. इस सरकार में राज्य की बहन-बेटियां पूरी तरह असुरक्षित हैं. लगातार दुष्कर्म, हत्या की घटनाएं हो रही हैं, जिसने राज्य की जनता को सोचने को मजबूर कर दिया है. दीपक प्रकाश ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक खूंटी से फोन पर बात करते हुए आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार से आरोपी को बचाने की कोशिश की गई तो भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होगी.
प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में खूंटी स्थित नर्सिंग इंस्टीट्यूट का दौरा करेगा और छेड़छाड़ घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेगा. घटनास्थल से लौटने के बाद प्रतिनिधिमंडल की ओर से विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश को सौंपी जाएगी.