झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नकली शराब की बोतल में असली लेबल लगाकर करते थे सप्लाई, उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा

पाकुड़ जिले में नकली शराब की बोतल में असली लेबल लगाकर शराब सप्लाई करने का मामला सामने आया है. इसी के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए नकली शराब सप्लाई करने वालों को धर दबोचा है. पाकुड़: संथाल परगना के कई जिलों में काफी दिनों से नकली शराब की बिक्री हो रही थी, जिसका खुलासा उत्पाद विभाग की टीम ने किया है. टीम ने नकली शराब सप्लाई करने वाले एक कारोबारी को धर दबोचा है, उनके पास से दर्जनों बोतल शराब और एक बाइक बरामद की गई है.

उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में नकली शराब की बिक्री हो रही है. इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी और गुप्तचर के सहयोग से एक कारोबारी को धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि मिली सूचना पर एक टीम का गठन किया गया और हिरणपुर थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक को रोका गया और जब तलाशी ली गई तो उसमें 65 बोतल तीन अलग-अलग ब्रांड की शराब पाई गई.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की जांच की गयी और जांच के दौरान नकली पाया गया. उन्होंने बताया कि धराया सप्लायर साहेबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जमबाद निवासी है, जिसका नाम महेंद्र साहा है. उन्होंने बताया धाराए सप्लायर से पूछताछ की जा रही है और जल्द शराब की भट्टी में छापेमारी की जाएगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जमबाद गांव में देसी शराब में केमिकल मिलाकर बोतल में सील किया जाता है और बोतल में ब्रांडेड शराब का लेबल चिपका कर उसे बाजार में बेचने का काम काफी दिनों से चल रहा है.