झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

निजी अस्पताल में इंस्टॉल किया गया पहला ऑक्सीजन प्लांट रोजाना होगा पचास सिलेंडर का उत्पादन

निजी अस्पताल में इंस्टॉल किया गया पहला ऑक्सीजन प्लांट रोजाना होगा पचास सिलेंडर का उत्पादन

हजारीबाग में पहला ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें पचास सिलेंडर का उत्पादन हर दिन किया जाएगा. यह व्यवस्था हजारीबाग के निजी अस्पताल आरोग्य हॉस्पिटल की ओर से की गई है. आरोग्य हॉस्पिटल में इन दिनों एक सौ से ज्यादा कोविड मरीज का इलाज चल रहा है.
हजारीबाग: कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी सबसे बड़ी समस्या साबित हो रही है. हजारीबाग के निजी अस्पताल आरोग्य हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. ऐसे में नए मरीजों की भर्ती बंद कर दी है. अब प्रबंधन ने ऑक्सीजन कमी नहीं हो इसे देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें प्रतिदिन पचास सिलेंडर का उत्पादन किया जाएगा.
हजारीबाग में पहला ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें पचास सिलेंडर उत्पादन हर दिन किया जाएगा. यह व्यवस्था हजारीबाग के निजी अस्पताल आरोग्य हॉस्पिटल की ओर से की गई है. आरोग्य हॉस्पिटल में इन दिनों एक सौ से ज्यादा कोविड मरीज का इलाज चल रहा है.
ऐसे में अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही थी. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रबंधन ने यह फैसला उठाया है. इसको लेकर दिल्ली से इंजीनियर भी बुलाए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो से तीन दिनों के अंदर ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल कर लिया जाएगा और हजारीबाग के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.