झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर किया गया भूमिपूजन और ध्वजारोहण निकाली गई शोभायात्रा

नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर किया गया भूमिपूजन और ध्वजारोहण निकाली गई शोभायात्रा

हजारीबाग में 19 अप्रैल से होने वाले 9 दिवसीय महायज्ञ के लिए आज भूमिपूजन और ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में विधायक उमाशंकर अकेला भी शामिल हुए.

हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के ग्राम मध्यगोपाली में 19 अप्रैल से होने वाले नौ दिवसीय महायज्ञ के लिए आज भूमिपूजन और ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर यज्ञ समिति, युवा विकास केंद्र के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य रुप से विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
यज्ञ समिति की ओर से विधायक समेत सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से 19 अप्रैल से नौ दिवसीय ‘श्री श्री 108 मां भगवती, शनिदेव, राम जानकी, गणेश, साईं बाबा, हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ’ का आयोजन किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि दिनांक 19 अप्रैल को विशाल जल यात्रा, पञ्चाङ्ग पूजन, मंडप प्रवेश, 20 अप्रैल को अर्निमंथन की ओर से अग्नि प्रकट, 22 अप्रैल को जलाधीवास, 23 अप्रैल को अनाधीवास, फलाधीवास, पुष्पाधीवास, द्रव्याधीवास, वस्त्राधीवास, धूपाधीवास, 24 अप्रैल को नगर भ्रमण और शोभायात्रा, शय्याधीवास, आरती, पुष्पांजलि, 25 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा 27 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण, भंडारा और दो गोला कार्यकम का आयोजन किया गया है. जागरण का आयोजन वहीं 28 अप्रैल को जागरण का आयोजन होना है, जिसमें मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर शिरकत करेंगे है, हालांकि बढ़ते हुए कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जागरण कार्यक्रम पर संशय बरकरार है. इस पूरे कार्यकम में प्रवचन औऱ वृहद पैमाने पर मेला का भी आयोजन किया जाएगा.