झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं इस गांव के लोग

चुनाव के दौरान प्रत्याशी घर-घर पहुंचते हैं और लोगों की हर समस्या दूर करने का वादा करते हैं, लेकिन जैसे ही वे चुनाव जीतते हैं. सारे वादे भुल जाते हैं और क्षेत्र की तरफ घूम कर भी नहीं देखते हैं. ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है देवघर के मदनजोरी गांव में, आजादी के 74 साल बाद भी आज तक सड़के नहीं पहुंची है, जिससे बारिश के महीने में लोगों का हाल बेहाल हो जाता है.

देवघर: जिले के पालोजोरी प्रखंड के मदनजोरी गांव के लोग आजादी के 74 साल बाद भी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री ने सैंकड़ों गांवों में सड़क पहुंचायी है, लेकिन मदनजोरी गांव के लोग आज भी विकास की राह ताक रहे हैं. देवघर के पालोजोरी प्रखंड के मदनजोरी गांव की जनता आजादी के 74 साल बाद भी खूद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. आज भी इनके गांव मुख्य सड़कों से नहीं जुड़ पाए हैं. चुनावी समर में नेता आते हैं. वादें कर सड़क बनाने की बात कह वोट लेते है और उसके बाद पांच साल तक नजर नहीं आते हैं. ग्रामीण इसी उम्मीद में राह ताकते रहते हैं कि नेताजी दोबारा आएंगे और सड़क का निर्माण कराएंगे, ताकि बारिश के दिनों में होने वाली समस्याओं से उन्हे राहत मिल सके. इस कच्ची सड़क से आते-जाते लोग हादसे के शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में अब भी ग्रामीण बस यही गुहार लगा रहे हैं कि इनका गांव मुख्य सड़क से जुड़े, ताकि लोगो को नरकीय जीवन नहीं जीना पड़े. पालोजोरी विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों ऐसे सड़कें और पुलिया हैं, जो काफी मसक्कत के बाद वर्तमान विधायक रणधीर सिंह ने बनवा दिया हैं, लेकिन मदनजोरी गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. मामले में स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री रणधीर सिंह से कहा कि मदनजोरी गांव के साथ-साथ और भी ऐसे गांव हैं, जहां कुछ रैयती जमीन के कारण विकास में बाधा पहुंच रहा है और सरकार का फंड भी कोरोना के कारण स्वीकृत नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मदनजोरी गांव की सभी समस्या का समाधान कर यहां भी सड़क निर्माण कराकर ग्रामीणों की हो रही समस्या का निराकरण किया जाएगा.
पालोजोरी प्रखंड के दर्जनों सड़कें और पुलिया को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने पूरा कराकर ग्रामीणों को सुखद अनुभूति करा चुके हैं. ऐसे में मदनजोरी गांव के ग्रामीणों की आस पर विधायक खड़ा उतरेंगे या फिर वायदे के नाम पर सिर्फ आश्वाशन ही मिलेगी. यह देखना काफी दिलचस्प होगा.