झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

सरायकेला, खरसावां जिले में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया. जहां होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से पार्टी कार्यकर्ताओं को आर्सेनिक एल्बम 30 की दवा का वितरण किया गया. वहीं अर्जुन मुंडा ने लोगों से कोरोना से बचाव के जारी नियमों का पालन करने की अपील की.

सरायकेला, खरसावां: केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 पर विचार विमर्श किया गया. मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना महामारी को लेकर पूरा विश्व चिंतित है और इससे निपटने का उपाय खोज रही है.
केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार हर जरुरी कदम उठा रही है. मुंडा ने कहा कि सभी को अगले एक-दो माह तक विशेष रूप से सतर्क रहने और सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की जरुरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से खुद को संक्रमण होने से बचाने के साथ-साथ गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने पर बल दिया. उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने व नियमित रूप से हाथ साफ करने की अपील की. मौके पर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से पार्टी कार्यकर्ताओं को आर्सेनिक एल्बम 30 की दवा का वितरण किया गया. बताया गया कि खरसावां विस क्षेत्र के पांच हजार से अधिक परिवारों में अर्सेनिक 30 की दवा उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के लोगों के घरों तक दवा पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओ में फेस मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण किया गया.
मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, डॉ. राजीव कुमार, उप प्रमुख अमित केशरी, प्रदीप सिंहदेव, कृष्णा सोय आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.