झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी की पहल से वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक स्मार्ट स्टिक पाकर खुश हुए दिव्यांग

नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी की पहल से वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक स्मार्ट स्टिक पाकर खुश हुए दिव्यांग

आज धालभूमगढ के संतोष सिन्हा और गालूडीह के रेणु दास जिनकी आंखों की रोशनी सालों पहले चली गई थी और उसके बाद से वे देख पाने में असमर्थ थे उनके परिवार ने सेवा ही धर्म ग्रुप के संचालक और पूर्वी सिंहभूम अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद से संपर्क किया और समस्या बताई। नौशाद अहमद ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर दोनों को स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया। स्मार्ट स्टिक मिलने से अब उनका जीवन आसान बनेगा और वे छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो सकेंगे। दोनों ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे कभी नहीं भूला जा सकता है।
इस मौके पर अजय साहा, देवानंद सिंह, बिमल कुमार कालिंदी, मोहम्मद इकबाल , मुस्ताक अली, राजू पॉल, बिमल मुंडा, रूप सिंह, छाबी लाल, विक्रम, संजीत नाम्या स्माईल फाउंडेशन से पूर्णेन्दु पात्र, निधि केडिया समेत कई लोग मौजूद थे