झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नाबालिगों को अपराधी बनाने वाला कारू गिरफ्तार दूसरे शातिर की तलाश जारी

नाबालिगों को अपराधी बनाने वाला कारू गिरफ्तार दूसरे शातिर की तलाश जारी

नाबालिगों को अपराध के दलदल में भेजने वाले एक कुख्यात को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक की भी बरामदगी की गई है. अब इस गिरोह के एक अन्य सदस्य की तलाश की जा रही है.
गिरिडीह: नाबालिगों को दो हजार रुपये का लालच देकर अपराध में धकेलने वाले शातिर दीपक शर्मा उर्फ कारू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कारू की निशानदेही पर धरियाडीह निवासी रमेश कुमार दास उर्फ गुडला के घर में छापेमारी की गई है. रमेश के घर से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है. हालांकि रमेश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. यहां बता दें कि रमेश गिरफ्तार कारू का साथी है और नाबालिगों से अपराध करवाने में शामिल रहा है.
दरअसल बाइक चोरों के खिलाफ डीएसपी संजय राणा ंंऔर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है. दो दिन पूर्व बाइक चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया था. इनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई थी. दोनों से पूछताछ हुई और चोरी की छह और बाइक बरामद की गई. यहां पर दोनों नाबालिगों ने बताया कि झगरी का कारू और धरियाडीह का रमेश दास नाबालिगों से बाइक की चोरी करवाता है. एक बाइक के बदले नाबालिगों को दो हजार रुपये दिये जाते हैं. दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजने के बाद नगर थाना प्रभारी ने कारू और रमेश की तलाश शुरू की. कारू पकड़ा गया.
इस मामले पर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि कारू को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई है. कारू ने बाइक चोरी और इसे खपाने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. अब रमेश की तलाश की जा रही है. बताया कि अभी तक इस गिरोह से चोरी की 10 बाइक बरामद हो चुकी है. आगे भी छापेमारी की जा रही है.