झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथरगोड़ा स्कूल में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया

आज मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथरगोड़ा स्कूल में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर ििििििििििििििििििििििििििि में लगभग 519 आन लाईन प्रविष्ट डाटा किया गया जिसमें 297 का निष्पादन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, प्रखड प्रमुख पानमुनी मुर्मू उपस्थित हुए। इस मौके पर बीडीओ द्वार बताया गया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी द्वारा आपके द्वारा में आकर स्टॉल लगाकर आपकी समस्या को दुर करने का काम करेंगे, इसमें आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा चालाई जा रही सरकार आपके द्वार आप लोगों के लिए है आप की जो भी समस्या है उसका समाधान करने हेतु ही सरकार आपके द्वार पहुंची है। शिविर में नया किसान क्रेडिट कार्ड (के. सी. सी.) में 7,ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण में 6,स्वास्थ्य जाँच में 184,कोरोना टीका में 113, लगान रसीद निर्गत में 12, नरेगा नया जॉब कार्ड में 16, फूलो झानो आशीर्वाद योजना में 5, मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 17,नई ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन में 15, पेंशन शिकायतें में 1 कंबंल वितरण में 35 एवं अन्य में लगभग 100 आवेदन आया था। शिविर को सफल बनाने में मुखिया, पंचायत सचिव एवं प्रखंड एवं अचंल के अलावे सभी विभाग के पदाधिकारी का योगदान रहा।
*=============================*