झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड राज्य दिवस पर दिखी राज्य की परंपरा और संस्कृति की झलक

झारखण्ड राज्य दिवस पर दिखी राज्य की परंपरा और संस्कृति की झलक

नई दिल्ली: झारखण्ड प्रकृति के गर्भ में बसा और अपनी आदिवासी संस्कृति के लिए पहचाना जाने वाला प्रदेश है| यहाँ का सामाजिक परिवेश, रहन-सहन, लोक संस्कृति अतुलनीय है| दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के झारखण्ड पवेलियन में झारखण्ड राज्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें झारखण्ड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया गया| इस अवसर पर झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री
मिथिलेश कुमार ठाकुर, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झारखण्ड सरकार के स्थानीय आयुक्त मस्त राम मीणा, उद्योग तथा खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल,ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन, सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं इ गवर्नेंस कृपा नन्द झा, निदेशक सुडा अमित कुमार, निदेशक रेशम दिव्यांशु झा, प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट आकांक्षा रंजन, प्रबंध निदेशक झारखण्ड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन रोनिता , प्रबंध निदेशक जे० एस० एल० पी० एस० नैंसी सहाय आदि वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे|
मंत्री ने झारखण्ड पवेलियन में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा दीप प्रज्वल्लित किया । तदुपरांत पवेलियन के सभी स्टॉलों का अवलोकन किया| उन्होंने पवेलियन में लगे स्टालों में उनके हुनर एवं कार्य प्रगति की सराहना करते हुए कहा की ट्रेड फेयर राज्य में होने वाले विकास को प्रदर्शित करने का अच्छा मंच है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य भगवान् बिरसा मुंडा, सिद्धो- कान्हू सहित अन्य वीर सपूतों की भूमि है, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम् भूमिका निभाई थी| झारखण्ड राज्य संस्कृति, पर्यटन, कला, खनिज सभी रूप से परिपूर्ण है| हमारे पास देश की कुल खनिज सम्पदा का 40% भाग है, जिसमें लोहा, सोना, अभ्रक,यूरेनियम आदि प्रचुर मात्रा में हैं| उन्होंने कहा कि हमारे पास तीर्थ स्थलों में बाबा वैद्यनाथ, रजरप्पा मंदिर, इटखोरी मंदिर, मलूटी के मंदिर आदि है| पर्यटन के दृष्टिकोण से हमारे प्रदेश में असीम सम्भावनाएं है, बेतला नेशनल पार्क, नेतरहाट, हजारीबाग आदि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं| प्रदेश के उद्योग विभाग की नई औद्योगिक नीति सूक्ष्म, लघु और भारी उद्योगों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है| झारखण्ड खेल के क्षेत्र में भी काफी प्रगति कर रहा है, महेंद्र सिंह धौनी, दीपिका कुमारी अभी हुए ओलम्पिक में अपना जौहर दिखाने वाली निक्की प्रधान, सालिमा टेटे आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण है| इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने प्रगति मैदान में लगे मेले के अन्य पवेलियन का भी अवलोकन किया और खरीददारी भी की|
उद्योग विभाग तथा खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने कहा की झारखण्ड प्रदेश धार्मिक, पर्यटन, खनिज, संस्कृति, और उद्योग का साक्ष्य है| प्रदेश के उद्योग विभाग ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक नीति का निर्माण किया है, जिससे सभी उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा| इस नीति में हमारे मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के विकास के लिए खासतौर पर रूरल इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाई है, जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को उद्योग स्थापित करने में सुगमता रहे| झारखण्ड विविधताओं का प्रदेश है। यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य अनुपम है, जो प्रदेश को पर्यटन के दृष्टिकोण से सर्वश्रेष्ठ बनता है| पर्यटन विभाग उसको और सार्थक बनाने के लिए ईको टूरिज्म, रूरल टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म आदि चला रहा है| भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखण्ड फोकस स्टेट है| हमने यहाँ अपने प्रदेश की संस्कृति, लोककला और उत्पादों को प्रदर्शित किया है|
झारखण्ड राज्य दिवस पर एम्फी थियेटर में झारखण्ड के प्रभात कुमार महतो द्वारा छऊ नृत्य, अशोक कच्छप द्वारा पाइका नृत्य, झिंगगा भगत मनोरंजन कला संगम द्वारा ओरॉन नृत्य, आर० आर० मेहता द्वारा मुंदरी नृत्य, झिंगगा भगत द्वारा नागपुरी नृत्य और बबीता मुर्मू द्वारा संथाली नृत्य प्रस्तुत किया गया|
*=============================*
*=============================*
आइएएस टॉपर्स बताएंगे कैसे करें आइएएस की तैयारी*

आइएएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें, आइएएस टॉपर शुभम कुमार, प्रवीण कुमार और अन्य टॉपर्स सेमिनार के माध्यम से सफलता की रणनीति अभ्यर्थियों के साथ साझा करेंगे। इस हेतु जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से NACS के द्वारा 26 नवंबर को दिन के दस बजे रविन्द्र भवन ऑडोटोरियम साकची जमशेदपुर में एक ओपन सेमिनार रखा गया है जिसमें कोई भी अभ्यर्थी जो आईएएस बनना चाहते हैं वे भाग ले सकते हैं। इस सेमिनार को इस साल यूपीएससी परीक्षा में सफल रैंक एक शुभम कुमार के अलावा रैंक सात प्रवीण कुमार एवं अन्य टॉपर्स संबोधित करेंगे तथा अभ्यर्थियों के साथ सिविल सर्विसेस परीक्षा से जुड़ी तमाम बारीकियों, कठिनाइयों और चुनौतियों के बारे में चर्चा करेंगे।
देश ही नहीं दुनिया के सबसे कठिनतम माने जाने वाले इस परीक्षा की तैयारी कब शुरू करें, तैयारी का माध्यम क्या हो, वैकल्पिक विषयों का चयन कैसे किया जाय, पढ़ाई की रणनीति क्या हो, लंबे समय तक मनोबल कैसे बनाये रखें, साक्षात्कार कैसे फेस करें जैसे तमाम तरह के सवालों और आशंकाओं का समाधान इस सेमिनार में इन सफल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
NACS द्वारा आयोजित इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य यह है कि अभ्यर्थी सीधे उन टॉपर्स से बात करें जो स्वयं इस साल सफल हो चुके है ताकि वे भी अपनी तैयारी को एक नई धार और दिशा दे सकें। उल्लेखनीय है NACS सीनियर आईएएस अधिकारी बी के प्रसाद के मार्ग दर्शन में स्थापित एवं संचालित बिहार और झारखंड के सिविल सेवकों का एक ऐसा संगठन है जो 2014 से लगातार बिहार-झारखंड के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा हेतु मार्गदर्शन प्रदान करता रहा है। इस बार सिविल सेवा परीक्षा 2020 में मुख्य परीक्षा क्लियर कर चुके अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम यानी आईजीपी चलाया गया जिसमें 58 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें से रैंक एक शुभम कुमार सहित कुल तीस से भी ज्यादा अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए थे।
इस सफलता को देखकर एनएसीएस अब और बड़े स्तर पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करना चाहता है ताकि बिहार-झारखंड से आइएएस के चयन को बढ़ाया जा सके। इसी कड़ी में पटना, गोपालगंज तथा समस्तीपुर के बाद अब जमशेदपुर में भी इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिला उपायुक्त सूरज कुमार आइएएस मुख्य अतिथि के रूप में अभ्यर्थियों का मार्ग दर्शन करेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी NACS के ट्विटर हैंडल @NacsBihar_JH, फेसबुक पेज National Association of Civil Servants-Bihar & Jharkhand एवं वेबसाइट nacsbiharjharkhand से जुड़े रहें।
*=============================*
*=============================*
शहरी क्षेत्र में 26 व ग्रामीण क्षेत्र में 48 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
सम्भाव्य कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को देखते हुए अपील है कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें
पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को शहर में 26 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 38 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिलेवासियों से अपील किया कि घर से बाहर निकलने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आपने कोविड टीका लिया है। कोरोना संक्रमण के सम्भावित तीसरे लहर से बचाव को लेकर टीका लेना जरूरी है। भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। उन्होंने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। किसी एक स्थान पर दस या इससे ज्यादा व्यक्ति हों जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है तो वे 6207628627 या 7858038654 पर कॉल कर या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से वैक्सीनेशन सेल में सम्पर्क कर अपने घर, सोसायटी, मोहल्ले या चौक चैराहे में मोबाइल वैन बुलाकर टीका ले सकते हैं।
जिले के सभी टीका केन्द्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं । शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अब तक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
*=============================*
*=============================*
प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला की अध्यक्षता में आज प्रखंड सभागार भवन में बीएलएबसी बैठक आयोजित की गई

आज प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव की अध्यक्षता में घाटशिला प्रखंड अंतर्गत सभी बैंक शाखा प्रवंधको के साथ बीएलबीसी बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गई
इस दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई :

1) प्रखंड अंतर्गत सभी पीएम किसान लाभुकों या जो पीएम किसान का लाभ नहीं ले रहे पर केसीसी लेना चाह रहे हैं उनकी पात्रता की जांच करते हुए प्रखंड अंतर्गत ऐसे सभी सुपात्र लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी से आच्छादित करना है।

2) जेएसपीएल के सभी सुपात्र एसएचजी का क्रेडिट लिंकेज किया जाना है।

तदोपरात प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना को लेकर भी चर्चा की गई
इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार बारीक, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, जेएसएलपी के बीपीएम, सभी जनसेवक एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे।
*=============================*