झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुन्ना यादव की पत्नी ने किया तर्पण 2020 में नक्सलियों से लोहा लेते हुए थे शहीद

मुन्ना यादव की पत्नी ने किया तर्पण 2020 में नक्सलियों से लोहा लेते हुए थे शहीद

सहिबगंज के शहीद मुन्ना यादव की पत्नी निताई कुमारी ने गंगा घाट जाकर विधि विधान से अपने पति का तर्पण किया 2020 में जैप 9 के जवान मुन्ना यादव छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे.
साहिबगंज: पितृपक्ष का अभी समय चल रहा है, लोग गंगा घाट पहुंचकर अपने माता पिता और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण कर रहे हैं. शहीद सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव की पत्नी निताई देवी ने भी पुरोहित की उपस्थिति में अपने पति का तर्पण किया और अपने पति के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की
2020 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. निताई देवी का यह तर्पण का पहला वर्ष है,उनका एक बेटा और एक बेटी है. अपने पति के तर्पण के लिए वे गंगा घाट पहुंची और पुरुषों को बीच क्रम में बैठकर अपने पति की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. श्राद्ध के अवसर पर स्थानीय गंगा घाट पर सुबह से लोग पितरों का तर्पण करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान पुरोहितों ने विधिपूर्वक तर्पण कराया.
शहीद मुन्ना यादव की पत्नी फिलहाल साहिबगंज ब्लॉक में नौकरी करती हैं. निताई कुमारी ने बताया कि अभी उनका बेटा छोटा है इसलिए तर्पण करने में असमर्थ है अभी वह संत जेवियर स्कूल के जीवन में शिक्षा ग्रहण कर रहा है. साल 2020 में 11 मई को जैप 9 के जलाव मुन्ना यादव छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.