झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धनबाद में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ा सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई थी वायरल

धनबाद में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ा सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई थी वायरल

धनबाद में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने एक चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीर की वजह से ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
धनबादः टुंडी थाना क्षेत्र के राजभीठा पंचायत अंतर्गत करमाटांड के पास चोरी की बाइक के साथ ग्रामीणों ने एक बाइक चोर को धर दबोचा. ग्रामीणों को देख बाइक छोड़कर चोर भागने लगा. लेकिन ग्रामीण ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. चोर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर जमीन पर बैठा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना टुंडी थाना को दी गई. टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बाइक और चोर दोनों को पुलिस अपने साथ ले गई पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भीतिया से पलटू महतो की बाइक चोरी हुई थी. बताया जा रहा है उसके गांव के युवक के द्वारा ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बाइक के साथ उस युवक को देखा था. ग्रामीणों के द्वारा उस युवक की मोबाइल से फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था
बताया जाता है कि पलटू महतो, जिसकी बाइक चोरी हुई थी. उसने पुलिस में भी मामले की शिकायत की थी पलटू महतो के द्वारा पुलिस को चोर का नाम भी बताया गया था. मंगलवार को आखिरकार चोर बाइक के साथ पकड़ा गया. ग्रामीणों के द्वारा बाइक और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बता दें कि बाइक चोरी की घटना लगातार जिले में हो रही है. कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है.