झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की समीक्षात्मक बैठक

सरकारी विद्यालयों मे संचालित विभिन्न योजनाओं के सफलीभूत करने को लेकर शिक्षा विभाग की प्रखंड स्तरीय बैठक बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका दिलीप कुमार महतो की अध्यक्षता में किया गया । इस बैठक में निम्नलिखित योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा किया गया ।
1)प्रखंड के सभी 285 विद्यालयों मे वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) लगवाने है ।
2)प्रखंड के शेष चार विद्यालय, जहां विद्युतीकरण का काम नहीं हुआ है, वहां विद्युतीकरण करवाना है ।
3)प्रखंड के सुदुरवर्ती दो विद्यालय,जहां चापानल लगाने मे काफी दिक्कत हो रहा है, वहां कुआं खोदकर पेयजल की व्यवस्था किया जायेगा ।
4)वैसे उच्च विद्यालय जहां छात्रों की संख्या अधिक है, उसे +टू में उत्कमन के लिए जिला को अवगत कराया जायेगा ।
5मध्याह्न भोजन मे किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जायेगा ।
बैठक मे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पोटका-1 तजिंद्र कौर, पोटका-2 के अनीता सिन्हा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विसेश्वर नंदी, जयश्री बोयपाई, शिक्षक प्रतिनिधि दशरथ सरदार, सोमनाथ सरदार, अनील कुमार सरदार, उउवि सानग्राम, प्रावि झगड़साई, मवि पोटका, प्रावि पोटका के संयोजिका उपस्थित थी ।

*=========================*
*=============================*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत विभाग से प्राप्त झारखंड आकस्मिकता निधि के तहत निबंधित जॉब कार्ड धारियों को कार्य आवंटित करने हेतु नगर निकाय क्षेत्र में नए वर्क स्कीम क्रिएट करने हेतु विचार विमर्श किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नए वर्क स्कीम क्रिएट करने के उपरांत सभी निबंधित जॉब कार्ड धारियों को नियमानुसार ससमय अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य आवंटित किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत निबंधित जॉब कार्ड धारियों के लिए भवन निर्माण प्रमंडल को छोड़कर अन्य किसी भी लाइन डिपार्टमेंट के द्वारा निबंधित जॉब कार्ड धारियों को अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य करने हेतु सहयोग नहीं किए जा रहे हैं इस हेतु सभी लाइन डिपार्टमेंट जैसे विद्युत प्रमंडल ,वन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल , पथ प्रमंडल आदि को पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पन्द्रह वित्त आयोग से संबंधित सात कंडिकाओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसके कंप्लायंस के आधार पर द्वितीय किस्त की राशि पन्द्रह वित्त आयोग से प्राप्त की जाएगी। इस हेतु कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सीएमएम निर्मल कुमार सहायक अभियंता कामदेव दास,संतोष कुमार ,कनीय अभियंता सुबोध कुमार ,नंदू कुमार आदि उपस्थित थे।

*=========================*
*=============================*
आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहरागोड़ा राजेश कुमार साहू के द्वारा ग्राम पंचायत राजलाबाँध के प्रधानमंत्री आवास एवं प्रखण्ड में संचालित अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें लम्बित आवासों के लाभुकों के घर जाकर आवास निर्माण कार्य जल्द से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया