झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा की कहा सभी के द्वारा इसका अनुपालन किया जायेगा

*मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा की कहा सभी के द्वारा इसका अनुपालन किया जायेगा*

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है। झारखण्ड एक गरीब राज्य है एवं हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाय। उक्त को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल को प्रातः छह बजे पूर्वा॰ से 29 अप्रैल के छह बजे पूर्वा॰ तक ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ का सभी के द्वारा अनुपालन किया जायेगा*। जिससे कोविड 19 के चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके। इसके निमित:-
1आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी।
2.भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे।
3.कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी।
4.धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।
5.कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।
6.पांच से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से हीं रोका जा सकेगा। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें।

======================*
======================**
****=========================
** =========================
=================
**========================
======================**
*सेंसेक्स हुआ धड़ाम : 244 अंक टूटकर हुआ बंद*

*अप्रैल 20। आज मंगलवार यानी 20 अप्रैल 2021 को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 243.62 अंक की गिरावट के साथ 47705.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 63.10 अंक की गिरावट के साथ 14296.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,049 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,654 शेयर तेजी के साथ और 1,228 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 167 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया के खिलाफ डॉलर बिना की फेरबदल के 74.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 189 रुपये की तेजी के साथ 5,156.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 350 रुपये की तेजी के साथ 9,819.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 134 रुपये की तेजी के साथ 4,613.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 19 रुपये की तेजी के साथ 685.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 85 रुपये की तेजी के साथ 3,600.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 309 रुपये की गिरावट के साथ 6,200.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचसीएल टेक का शेयर करीब 33 रुपये की गिरावट के साथ 961.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी का शेयर करीब 76 रुपये की गिरावट के साथ 2,415.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ग्रेसिम का शेयर करीब 33 रुपये की गिरावट के साथ 1,291.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

श्री सीमेंट का शेयर करीब 737 रुपये की गिरावट के साथ 29,320.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।