झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र की तर्ज़ पर टेल्को के युवा चलाएंगे आकाश कैंटीन उदघाटन कल

मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र की तर्ज़ पर टेल्को के युवा चलाएंगे आकाश कैंटीन, उदघाटन कल

“कोई भूखा ना रहे” की सोच से प्रेरित टेल्को कॉलोनी के युवा मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र की तर्ज पर फ़ूड स्टॉल का संचालन करेंगे। टेल्को के प्लाज़ा डिस्पेंसरी चौक पर इस कैंटीन का संचालन होगा जिसे ‘आकाश कैंटीन’ के नाम से जाना जायेगा। ग्रीन स्काई फाउंडेशन के तत्वावधान में इस अभियान का संचालन होगा। इस अभियान के आशय में ग्रीन स्काई फाउंडेशन के संस्थापक आकाश सिन्हा ने बताया कि कोई भूखा ना रहे यह संस्था का संकल्प है। इसे मूर्त रूप देने के लिए गुरुवार से पहले आकाश कैंटीन का शुभारंभ होगा। बताया कि गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे “आकाश कैंटीन” स्टॉल का विधिवत उदघाटन होगी। कहा कि इस कैंटीन की शुरुआत टेल्को से हो रही है। अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर इसे जमशेदपुर के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी विस्तार करने की योजना पर विचार होगा। बताया कि इस अभियान के तहत गरीबों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन मुहैया कराई जायेगी। वहीं आम जनता भी महज़ दस रुपये में पौष्टिक और स्वादिष्ट आहार का लुफ़्त उठा सकेगी।