झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ब्रह्मोत्सव के छठे दिन तिरूपति की तर्ज पर हनुमान जी के वाहन(पालकी) पर बालाजी भगवान को आसीन कर पूजा सम्पन्न, उत्तरादी मठ के जगतगुरु माधवाचार्य श्री श्री सत्यात्मतीर्थ स्वामी जी ने ऑनलाइन पूजा आयोजन देखकर मंदिर कमिटी को आशीर्वाद दिया

ब्रह्मोत्सव के छठे दिन तिरूपति की तर्ज पर हनुमान जी के वाहन(पालकी) पर बालाजी भगवान को आसीन कर पूजा सम्पन्न, उत्तरादी मठ के जगतगुरु माधवाचार्य श्री श्री सत्यात्मतीर्थ स्वामी जी ने ऑनलाइन पूजा आयोजन देखकर मंदिर कमिटी को आशीर्वाद दिया

जमशेदपुर:-आज जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के छठे दिन सुबह 7 बजे बालाजी भगवान को फूल , बेलपत्र, गंगाजल से नित्यकटला पूजा की गई एवं सुबह 8 बजे दूध दही, शुद्ध मधु, शुद्ध घी एवं फलों के रस पंचामृत से अभिषेकम किया गया। इस बार के ब्रमहोत्सवम में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की तर्ज पर दक्षिण भारतीय परम्परा के अनुसार पूजा आयोजित की जा रही है। इन आयोजनों को सीधे फेसबुक लाइव के माध्यम से भक्तो को घर पर बैठकर देखने की व्यवस्था की गई है। मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने बताया कि आज राम मंदिर के पूजा आयोजन को आंध्र प्रदेश स्थित उत्तरादी मठ के जगतगुरु माधवाचार्य मूल महा संस्थान के श्री श्री 1008 सत्यात्मतीर्थ स्वामी जी ने ऑनलाइन दर्शन कर पूजा के आयोजन को देखा एवं आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमिटी द्वारा तिरुपति की तर्ज पर किये जा रहे ब्रह्मोत्सवम के आयोजन की प्रशसा की एवं मंदिर कमिटी को आशीर्वाद दिया।
शाम को 7 बजे पंडित कोंडामचारुलु,पंडित संतोष , पंडित टी विजय राघवन , पंडित श्रीनिवासन , पंडित शेषाद्रि द्वारा हनुमान के वाहन(पालकी) पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को आसीन कर मंत्रोच्चार के बीच फूल बेलपत्र से पूजा अर्चना की एवं आरती कर छठे दिन की पूजा सम्पन्न की।