झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मुलाकात कर एनएसयूआई के विवाद के संदर्भ में विस्तृत चर्चा कि एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नाम एक पत्र प्रेषित किया प्रेषित पत्र में श्री तिवारी ने निम्न लिखित बातों की चर्चा की है

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मुलाकात कर एनएसयूआई के विवाद के संदर्भ में विस्तृत चर्चा कि एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नाम एक पत्र प्रेषित किया प्रेषित पत्र में श्री तिवारी ने निम्न लिखित बातों की चर्चा की है
पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रोजी तिर्की के द्वारा अपने सात कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित करने के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष से इस संदर्भ में पहल करने का आग्रह किया है पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रोजी तिर्की के द्वारा अपने सात पार्टी कार्यकर्ताओं को विगत दिनों निष्कासित कर दिया गया है जिसको भारतीय जनता पार्टी मुद्दा बनाकर स्थानीय अखबारों के माध्यम से राजनीति कर रही है इस संदर्भ में श्री तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया है कि इस मामले का अविलंब पटाक्षेप किया जाए एवं स्वयं इसमें हस्तक्षेप करते हुए इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रदेश कांग्रेस की एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर उन सातों निष्कासित सदस्यों का निलंबन या निष्कासन रद्द किया जाए एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रोजी तिर्की के साथ उन सातों सदस्यों का समन्वय पुनः स्थापित करा दिया जाय साथ ही प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष को यह दिशा निर्देश दिया जाए कि वह राज्य स्तरीय एक कार्यशाला का आयोजन कर जिला इकाई के सभी सदस्यों को उसमें आमंत्रित कर प्रशिक्षित करें कि कैसे कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों में विश्वास रखते हुए जिला में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई छात्र हित में काम करते हुए अपने संगठन को मजबूती प्रदान करेगी आशा है कि विषय वस्तु की गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आप इस पर त्वरित कार्रवाई कर इस मामले का पटाक्षेप करेंगे