झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प आठ घायल,एसपी समेत प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी पहुंचे, मामला कराया शांत, मूर्ति विसर्जित

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प आठ घायल,एसपी समेत प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी पहुंचे, मामला कराया शांत, मूर्ति विसर्जित

 

कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र कर्बलानगर में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान निकले जुलूस में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की खबर है। इस झड़प में कुल आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी कुमार गौरव, बीडीओ पप्पू रजक, सीओ राम सुमन प्रसाद, थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा और टीम कई अन्य पदाधिकारी दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे दोनों पक्षों को समझा कर किसी तरह मामला शांत कराया और मूर्ति विसर्जन कराया।
बताया जाता है कि पुनर्वास से सरस्वती मां की मूर्ति विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ जुलूस गांव से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था। इसी दौरान जंगल से पशु चर कर लौट रहे थे। गाजे बाजे डीजे की आवाज सुनकर पशुओं में अफरा-तफरी मच गई। पशुओं के मालिकों ने डीजे और जनरेटर बंद करने को कहा जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई।
बताया जाता है कि झड़प में एक पक्ष से एक बच्चा सहित दो लोग और दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हैं