झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मोहुलीशोल लैम्पस धालभूमगढ़ में बीज विक्रय केन्द्र का उदघाटन घाटशिला विधायक प्रतिनिधि  अर्जुन हाँसदा के हाथों किया गया

मोहुलीशोल लैम्पस धालभूमगढ़ में बीज विक्रय केन्द्र का उदघाटन घाटशिला विधायक प्रतिनिधि  अर्जुन हाँसदा के हाथों किया गया। इस अवसर पर मोहुलीशोल पंचायत के मुखिया विक्रम टुडू, लैम्पस कर्मी, आत्मा के प्रसार कर्मी बोदाधित्य हाँसदा, निर्मल कुमार महतो एवं 30 किसान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। विधायक प्रतिनिधि ने कहा सरकार किसानों को पिछले साल से ससमय बीज उपलब्ध करा रही है। किसान भाई इसका लाभ उठायें।

बी0टी0एम0 बोदाधित्य हाँसदा ने जानकारी देते हुए बताया मोहुलीशोल लैम्पस में 9.90 क्वींटल धान बीज आया है। एम०टी०यू० 7029 प्रभेद का यह धान किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर 17 रू० 80 पैसे प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा। प्रत्येक किसान अधिकतम 60 किलो बीज ले सकता है। उन्होंने कहा बीज वितरण के लिए कृषक मित्र के सहयोग से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है और ब्लॉक चेन सिस्टम में किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। ससमय बीज मिलने से किसान भाईयों ने सरकार के प्रति खुशी जाहिर किए।*==============================*