झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मोची लाईन को स्थायी जगह उपलब्ध कराने के संबंध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

मोची लाईन को स्थायी जगह उपलब्ध कराने के संबंध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

आज झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति द्वारा पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के उपायुक्त
सूरज कुमार से मिलकर 52 वर्षो से फुटपाथ पर जूता पॉलिश एवं जूता चप्पल मरम्मती करने वाले को आये दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा हटा देने एवं भगा देने की धमकी देने के कारण साकची मोची लाईन को स्थायी जगह उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया गया
जिसमें झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के केंद्रीय महासचिव श्याम बाबू दास एवं साकची मोची लाईन में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कहना है कि विगत 52 वर्षों से साकची मोची लाईन नियर बाजार मार्केट के बगल में फुटपाथ पर बैठकर जूता पॉलिस एवं जूता मरम्मती का कार्य हमारे समाज के लोंगो द्वारा किया जाता है और उसी व्यवसाय से अपने परिवार का भरण-पोषण करते है
लेकिन आये दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा हमारे लोंगो को भगा देने एवं हटा देने की धमकी अक्सर दी जा रही है जिसके करण उन लोगों के व्यवसाय में काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही है
इस संबंध में पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी एवं उपायुक्त को कई बार लिखित आवेदन दिया गया था
जिससे यह भी आश्वासन दिया गया था की साकची बाज़ार में स्थायी जगह दिया जायेगा, लेक़िन आज तक हमारे समाज के लोगों को स्थायी जगह नही दिया गया,इनमें से बहुत सारे लोगों का देहांत भी हो गया है लेक़िन कोई समाधान आज तक नही निकल पाया हैं
इस तरह की परेशानियों को देखते हुए उपायुक्त को साकची बाज़ार मोची लाईन में स्थायी जगह दिलाया जाये,ताकि ये अपना व्यवसाय को सुचारू रूप से कर सकें।इसका आवेदन दिया गया
इस क्रम में मुख्य रूप से झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के सलाहकार समिति सदस्य विनोद दास, केंद्रीय सचिव चंदन दास,सुबोध दास,सुरेश दास, संरक्षक जर्मन दास,उपाध्यक्ष गणेश दास,आनंद दास,तापस दास,उदय दास, सनातन दास, इत्यादि अन्य कई लोग उपस्थित थे

रपट: रंजीत गुप्ता