झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मनातू में वनों की कटाई पर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में होगी जांच, वन विभाग की टीम पर हुआ था हमला

पलामू जिले के मनातू में वनों की कटाई के मामले में इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अब जांच कराई जाएगी. वन विभाग की टीम पर इस मामले में हमला हुआ था.

पलामू: मनातू में वनों की कटाई और वन विभाग की टीम पर हमले के मामले में इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम जांच करेगी. मनातू के रंगेया और बेलापाखल के इलाके में बड़े पैमाने पर वनों की कटाई हुई है. पेड़ों की कटाई को लेकर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर हमला हुआ था. इस हमले में वन विभाग के कई कर्मी जख्मी हुए थे.
कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मामले में मनातू थाना में दस नामजद और पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही, जबकि पाटन इंस्पेक्टर सुनीत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.
जिस इलाके में पेड़ों की कटाई की गई वह इलाका अतिनक्सल प्रभावित है, जिसका फायदा तस्कर उठा रहे हैं. इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार ने सीएमओ और झारखंड पुलिस को ट्वीट किया था. ट्वीट के बाद झारखंड पुलिस ने कार्रवाई के लिए पलामू पुलिस को कहा था. करीब 20 दिन पहले मनातू के रंगेया के इलाके से 11 ट्रैक्टर लकड़ियां जब्त की गईं थीं, मामले में वन विभाग की टीम ने एफआईआर दर्ज कराई थी.