झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मजदूर यूनियन के कन्वेंशन में नेताओं ने भरी हुंकार, कहा- वर्कर्स को संप्रदाय के आधार पर बांटने वालों के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई

मजदूर यूनियन के कन्वेंशन में नेताओं ने भरी हुंकार, कहा- वर्कर्स को संप्रदाय के आधार पर बांटने वालों के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई

रांची में मजदूर संगठनों की ओर से राज्यस्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान वाम दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को मजदूर विरोधी बताया.

रांची: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मजदूर यूनियन नौ अगस्त को धनबाद और 10 अगस्त को रांची में महाजुटान करने जा रही है. इसको लेकर रांची के सीएमपीडीआई के मयूरी हॉल में सीटू, एटक, इंटक, एचएमएस, एक्टू, एआईयुटीयूसी, टीयूसीसी, समेत विभिन्न श्रमिक फेडरेशन और वर्ल्ड ट्रेड यूनियन के नेताओं का राज्य स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया.
कन्वेंशन में मजदूर नेताओं ने कहा कि आज जनता के साथ-साथ हमारे देश की स्थिति काफी चिंताजनक और गंभीर है. इसके लिए केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जिम्मेदार है. कन्वेंशन में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जो भी नीतियां ला रही हैं, वह सिर्फ मजदूर विरोधी नहीं बल्कि किसान और जनविरोधी भी है. भाजपा सरकार के द्वारा लाई गई नीतियां सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को ही नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी कमजोर बना रही है
कन्वेंशन में मौजूद मजदूर नेताओं ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश में बेरोजगारी प्रचंड रूप ले चुकी है, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार को यह नजर नहीं आ रहा है. स्थायी नौकरी की जगह अनुबंध, ठेका और आउटसोर्सिंग पर लोगों को नियुक्त किया जा रहा है. जिससे मजदूरों का शोषण और भी ज्यादा बढ़ गया है और नौकरी की सुरक्षा समाप्त हो चुकी है. केंद्र सरकार ने श्रम कानूनों को कमजोर कर कारपोरेट मालिकों के लिए चार लेबर कोड लाए हैं.
वहीं कन्वेंशन में मौजूद ट्रेड यूनियन के नेताओं ने कहा कि मजदूरों को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने वाले तत्वों से भी सचेत रहने की आवश्यकता है. मजदूरों को मजबूत करने के लिए राज्य भर में अनेक कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा. राज्य के बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, रामगढ़, कोडरमा, दुमका और डाल्टनगंज में कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्य भर के मजदूर पदयात्रा, बाइक रैली नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जनसंपर्क अभियान भी चलाएंगे. इस मौके पर मजदूर नेता विश्वजीत देव, रवींद्र कुमार, डीडी रामानंद, वाम दल के प्रकाश विप्लव, भुवनेश्वर केवट, भवन सिंह, अनिर्बान बोस सहित कई मजदूर नेता और ट्रेड फेडरेशन के नेता मौजूद रहे