झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महत्वपूर्ण खबरः अब स्तनपान करा रहीं माताएं भी ले सकेंगी कोरोना वैक्सीन, वैक्सीनेशन को लेकर जानिए नई एडवाइजरी

महत्वपूर्ण खबरः अब स्तनपान करा रहीं माताएं भी ले सकेंगी कोरोना वैक्सीन, वैक्सीनेशन को लेकर जानिए नई एडवाइजरी

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत दूध पिलाने वाली माताएं भी अब कोरोना का वैक्सीन ले सकेंगी. साथ ही इसमें कई बिंदु शामिल किए गए हैं. केंद्र सरकार ने यह फैसला NEGVAC की अनुशंसा के आधार पर लिया है.
रांचीः नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑफ वैक्सीनेशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कोविड19 (NEGVAC) के रिकमेंडेशन को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार अब दूध पिलाने वाली माताएं( लैक्टेटिव मदर्स) भी कोरोना का वैक्सीन ले सकेंगी.
वहीं कोरोना को परास्त करने वाले लोग कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के 03 महीने बाद वैक्सीन का पहला डोज लेंगे, पहले यह समयांतराल 01 महीने का था
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिव को लिखे विभागीय पत्र में बिंदुवार कई नए निर्देश हैं. आइये ! नजर डालें नई एडवाइजरी पर
अगर किसी व्यक्ति को नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है तो उस व्यक्ति की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट नेगेटिव आने के तीन महीने बाद ही टीका लगेगा. पहले यह एक महीना था.
कोविड का कोई मरीज जिसे अस्पताल में मोनोक्लोटल एंटीबाडी या प्लाज्मा दिया गया हो तो ऐसे मरीज के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के तीन महीने बाद ही वैक्सीन लग सकेगा.
कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है और इसके बाद वह कोविड19 संक्रमण का शिकार हो गया है तो वह वैक्सीन का दूसरा डोज ठीक होने के तीन महीने बाद ले सकेगा.
कोई भी व्यक्ति किसी भी गंभीर बीमारी के चलते हॉस्पिटल में या आईसीयू में भर्ती रहा है तो वह ठीक होने के चार-आठ सप्ताह के बाद कोरोना वैक्सीन ले सकता है.कोई भी व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित हुआ हो वह कोरोना मुक्त होने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है. कोई व्यक्ति जिसने कोरोना वैक्सीन ली है वह वैक्सीन लेने के चौदह दिन बाद रक्तदान कर सकता हैं . कोरोना वैक्सीन लेने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की कोई अनिवार्यता या बाध्यता नहीं है.दूध पिलाने वाली माताएं भी अब कोरोना का वैक्सीन ले सकेंगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को कहा है कि NEGVAC की अनुशंसा को लागू करने के लिए अपने अपने राज्यों में विभागीय अधिकारियों को इससे अवगत कराएं और लोकल लैंग्वेज में भी इसे जारी कराएं.