झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महमदपुर हत्याकांड: फरार भव नारायण झा और मनोज झा के घर की कुर्की जब्ती

महमदपुर हत्याकांड: फरार भव नारायण झा और मनोज झा के घर की कुर्की जब्ती

मधुबनी के चर्चित महमदपुर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी भव नारायण झा और मनोज झा के घर पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. गौरतलब है कि अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
मधुबनी: महमदपुर हत्याकांड मामले में फरार आरोपियों के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई जारी है. शनिवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने फरार आरोपी भव नारायण झा और मनोज झा के महमदपुर स्थित घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की
दंडाधिकारी सह बीसीओ संजीत कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के साथ कांड के आईओ सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. बंद कमरे का ताला तोड़कर पुलिस घर से पेटी-बक्सा, कपड़े, बिछावन, बर्तन, पलंग समेत घरेलू सामानों को गाड़ियों पर लादकर अपने साथ थाने ले गई.
दंडाधिकारी और प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि जब्त सभी सामानों की सूची बनायी गयी है. जानकारी के मुताबिक भव नारायण झा और मनोज झा का नाम महमदपुर हत्याकांड में दर्ज है और दोनों फरार हैं. इस हत्याकांड में दोनों सातवें और आठवें फरार आरोपी हैं.
प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि जो आरोपी पुलिस या न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नही करेंगें और फरार ही पाये जायेंगे, उन आरोपियों के घर की न्यायालय से निर्देश प्राप्त कर बारी-बारी से कुर्की जब्ती की जायेगी. इतना ही नही कुर्की जब्ती के बाद भी अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उनकी अचल संपत्ति भी जब्त होगी.
गौरतलब है कि महमदपुर हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी सहित 25 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. कुर्की जब्ती के दौरान मौके पर कांड के आईओ मृत्युंजय कुमार, एसआई सदन राम, एएसआई शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे

.
जिले में आज से संदिग्ध मरीजों की
आरटीपीसीआर जांच

पश्चिम चंपारण जिले में आज से संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच होगी. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित जीएनएम एवं पैरामेडिकल कॉलेज में संचालित आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया.

पश्चिम चम्पारण(मोतिहारी): जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित जीएनएम एवं पैरामेडिकल कॉलेज में संचालित आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया और आरटीपीसीआर जांच को लेकर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की.
सिविल सर्जन ने जिलाधिकारी को सरकार की ओर से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार से जिले में आरटीपीसीआर जांच शुरू होगी.
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सिस्टमैटिक ढंग से लोगों का टेस्ट करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने जीएनएम हॉस्टल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का प्रति दिन फीडबैक लेने को भी कहा. डीएम ने आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिए.
डीएम ने आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी, म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. साथ ही मरीजों के परिवार वालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने के लिए आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने क्रिटिकल मरीज को रेफर करने के लिए एक मेडिकल टीम का गठन करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम की अनुशंसा पर ही क्रिटिकल मरीज को क्रिटिकल वार्ड में शिफ्ट किया जाए.

निर्धारित अवधि में ही खुलेंगी दुकानें, नहीं मानने पर होंगी सील

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानों को निर्धारित अवधि में ही खोलने का आदेश दिया है. इसका पालन नहीं करने पर उन दुकानों काे सील करने की चेतावनी दी गयी है.
कैमूर: कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर, हाटा, खरिगांवा आदि बाजारों में दुकानों को खोलने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. निर्धारित अवधि में ही दुकानों को खोलने को लेकर प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट भी करवाया गया है. इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

*बिहार सरकार के पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किये जाने के निर्णय का पत्रकार संगठनों ने किया स्वागत*

*पटना: काफी समय से पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किये जाने की मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पत्रकारों के हित में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा एक्रिडियेटेड सभी पत्रकारों के साथ-साथ जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित नन एक्रिडियेटेड पत्रकारों (प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं बेव मीडिया आदि) को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीकाकरण हेतु फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
ऐसे सभी चिह्नित पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं। वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार,बिहार ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ध्रुव कुमार,महासचिव सुधीर मधुकर,प्रमोद दत्त,मुकेश महान,रामनरेश ठाकुर,सूरज कुमार पाण्डेय, प्रदीप उपाध्याय,महेश प्रसाद, प्रभाश्चान्द्र शर्मा आदि ने कहा है कि ऐसे तो 18 वर्ष से नीचे का कोई पत्रकार है ही नहीं। 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण कराने का सरकार द्वारा पहले ही निर्णय लिया जा चूका है, फिर भी देर से ही सही ,मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का जो निर्णय लिया है,इस के लिए हम सभी आभार व्यक्त करते हुए स्वागत करते हैं।

राज्य सरकार से झारखंड में लगातार पत्रकार बंधुओ की हो रही असामयिक निधन पर बिहार राज्य की तर्ज पर झारखंड में भी प्रेस प्रतिनिधियों को ‘फ्रंटलाइन वारियर्स’ का दर्जा देने का आग्रह किया। उम्मीद है इस गंभीर विषय पर राज्य सरकार शीघ्र विवेकपूर्ण निर्णय लेगी।

जुगसलाई में एबी पैलेस होटल के सामने बिक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या होटल के मालिक टुनटुन सिंह पर हत्या का आरोप जांच में जुटी पुलिस

जुगसलाई थानान्तर्गत घोड़ा चौक के पास स्थित एबी पैलेस होटल के मालिक टुनटुन सिंह ने रविवार देर शाम स्टेशन रोड के रहने वाले विक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद टुनटुन सिंह फरार है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जबकि आरोपी घटना के बाद से फरार है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टुनटुन सिंह ने बिक्रम सिंह पर दो गोलियां चलायी. लेकिन बिक्रम सिंह को एक गोली लगी है. उसे गम्भीर हालत में टीएमएच में भर्ती किया गया, जहांं इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है.

*आइपीएल पर कोरोना का कहर, दो खिलाड़ी पॉजिटिव, आज होने वाला KKR-RCB का मैच रद्द*

कोरोना के कहर का असर अब आईपीएल पर भी पड़ गया है. सोमवार को होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु के मैच को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं