झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

यह पत्रकारों का है कमाल, अब रात में भी पटना जंक्शन पर यात्रियों की कोरोना जांच

यह पत्रकारों का है कमाल, अब रात में भी पटना जंक्शन पर यात्रियों की कोरोना जांच

पत्रकारों का असर दिखने लगा है. पटना जंक्शन पर अब रात में भी ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. रेलवे प्रशासन लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है.
पटनाः राजधानी के जंक्शन पर बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए रेलवे प्रशासन आमजनों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के प्रति रेलवे परिसर में जागरूक कर रहा है. रेलवे प्रशासन लाउडस्पीकर के माध्यम से स्टेशन पर लोगों से कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने को लेकर अपील कर रहा है.
पटना जंक्शन पर मुंबई से पहुंची ट्रेन के यात्रियों की कोविड जांच जिला स्वास्थ्य समिति के काउंटर पर की गई. बता दें कि बिहार में इन दिनों कोरोना के मामले इतने बढ़ गए हैं कि हर दस में सात लोग इससे संक्रमित पाए जा रहे हैं.
प्रतिदिन पटना जंक्शन से हजारों यात्री आते और जाते हैं. उन यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी आरपीएफ और जीआरपी की है. ऐसे में पटना जंक्शन पर हर किसी पर नजर रखी जा रही है. जो यात्री पटना जंक्शन पर आ रहे हैं, उनको मास्क पहनकर ही रेलवे परिसर में आने को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
वहीं इस दौरान कई यात्री ऐसे भी हैं जो बिना मास्क के पकड़े भी जाते हैं. उनसे 500 रुपये जुर्माना भी वसूला जा रहा है. बता दें कि पटना जंक्शन सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. यहां दूसरे राज्यों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासियों की संख्या ज्यादा है. इन्हें डर है कि पिछले साल की तरह लॉकडाउन नहीं लग जाए. प्रवासियों के लिए गेट नंबर 3 के पास राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा आठ जांच केंद्र बनाए गए हैं
सभी केंद्रों पर जिला स्वास्थ समिति के कर्मी जांच करते हैं. यहां मौजूद लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार बताते हैं कि सुबह से लेकर रात्रि 8 बजे तक 332 लोगों की जांच की गई. इसमें 14 लोग संक्रमित पाए गए. संक्रमित पाए लोगों की जांच अभी चल रही थी.
इन्हें निर्धारित जगह होटल अशोक पाटलिपुत्र में रखा जा रहा है. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि लगातार खबर चलाने के बाद पटना जंक्शन की तस्वीर अब बदली-बदली सी नजर आ रही है.

अनुमंडल अस्पताल में 157 लोगों की हुई कोरोना जांच, 19 नए कोरोना पॉजिटिव

आज अनुमंडलीय अस्पताल में 157 लोगों की कोरोना जांच की गई. जांच में 19 लोग कोराेना पॉजिटिव पाए गए.अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद यहां सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा हैं.
पटना: जिले में कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरे लहर के कारण नगर की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में 157 लोगों की रैपिड एंटीजन कीट से जांच हुई. जिसमें 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद जांच केंद्रों पर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पंजीकरण काउंटर पर भी पुर्जा काटने के लिए भी लंबी कतारें लगी हुई हैं. अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी यहां सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. अस्पताल में साफ-सफाई तक नहीं की जाती है. अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार है.
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. राम भुवन सिंह ने बताया कि कुल 157 जांच रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा की गई. जांच में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. अस्पताल के एक डॉक्टर, एक्सरे टेक्निशियन, डाटा ऑपरेटर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. डॉ. सिंह ने बताया कि डाटा ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आरटीपीसीआर बाधित है. उन्होंने कहा कि 166 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका भी लगाया गया है.