झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महिषासुर के वध पर संथाल के आदिवासी समाज ने जताया दुख, मां दुर्गा से पूछा- बताओ…बताओ… मेरा इष्ट कहां है

महिषासुर के वध पर संथाल के आदिवासी समाज ने जताया दुख, मां दुर्गा से पूछा- बताओ…बताओ… मेरा इष्ट कहां है

झारखंड में संथाल आदिवासी विजयादशमी के दिन गम में रहते हैं, क्योंकि वे लोग महिषासुर को अपना इष्ट मानते हैं. जिनका विजयदशमी के दिन मां दुर्गा वध कर देती हैं. इसी कारण से विजयादशमी का दिन संथाल परगना के ज्यादातर पूजा पंडालों में संथाल आदिवासी महिषासुर की तलाश में आते हैं और मां दुर्गा से सवाल करते हैं.
गोड्डा: विजयादशमी के मौके पर हर तरफ उत्साह का माहौल है. लेकिन झारखंड में संथाल आदिवासी इस मौके पर गम में रहते हैं, क्योंकि वह महिषासुर को अपना इष्ट मानते हैं. जिनका विजयदशमी के दिन शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा वध कर देती हैं. इसी कारण से विजयादशमी का दिन संथाल परगना के ज्यादातर पूजा पंडालों में संथाल आदिवासी महिषासुर की तलाश में आते हैं और मां दुर्गा से सवाल करते हैं कि उनका राजा महिषासुर कहां है. वे महिषासुर का नाम भी महिषा सोरेन बताते हैं.
गोड्डा के प्राचीनतम मेले में से एक बलबड्डा दुर्गा मेला में हजारों की संख्या में आदिवासी झूमते-नाचते-गाते पहुंचते हैं और पारंपरिक अस्त्र शस्त्र की कलाबाजी दिखाते हैं. माता के दरबार में जाकर पूछते हैं ‘बताओ बताओ मेरा महिषा कहां है’. इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों की ओर से रोका जाता है और उन्हें समझा बुझाकर जल, प्रसाद देकर वापस भेजा जाता है.
गोड्डा के बलबड्डा, महगामा, बरकोप जैसे प्राचीनतम दुर्गा स्थानों में यह परंपरा सालों से चल रही है. आदिवासियों की आस्था आज भी महिषासुर से जुड़ी है.