झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महिलाओं को मिला सम्मान महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान

महिलाओं को मिला सम्मान महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान

ऱांची : झारखंड की महिलायें अपने आत्मबल, विश्वास और कार्यशैली से अपने मुकाम पर पहुंच रहीं हैं। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है। जिस लक्ष्य और संकल्प के साथ आप आगे बढ़ना चाहती हैं उस ओर लगातार बढ़ती रहें झारखंड में महिलाओं के स्वावलंबन और सशक्तिकरण का कार्य हो रहा है। यह जरूरी है, अगर महिलाएं मजबूत होती हैं, तो आने वाली पीढ़ी को भी मजबूती मिलती है। देश के विभिन्न कोनों में शहरी और ग्रामीण महिलाओं की समाज के प्रति जो भूमिका सहभागिता रही है वह प्रशंसनीय है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रांची में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कही
विगत एक साल से हम सभी महामारी से जूझ रहे हैं। बदलाव सृष्टि का नियम है। अगर हम बदलना नहीं चाहते तो वक्त बदल देता है। कोरोना संक्रमण ऐसी ही स्थिति की ओर संकेत कर रहा है। साल भर के वक्त में राज्य की महिलाओं ने बढ़- चढ़कर इस संक्रमण की लड़ाई को परास्त किया यह हम सब ने देखा है। झारखंड जैसे प्रदेश में इस महामारी के दौरान महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। प्रत्येक क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं ने कोरोना योद्धा के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर कोरोना संक्रमण काल में कोरोना योद्धा रूपी महिलाओं को सम्मानित कर गर्वित हूं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से दो दिन पहले मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित स्टेकहोल्डर्स मीट में राज्य की नई औद्योगिक नीति के बारे में निवेशकों को बताने के दौरान कहा जो बंडी मैंने पहनी है, उसे हमारे राज्य की महिलाओं ने बनाया है। मुख्यमंत्री राज्य के दुमका जिला में संचालित मयूराक्षी सिल्क से तैयार बंडी का ज़िक्र कर रहे थे यह बंडी उनके दुमका दौरे के दौरान उन्हें वहां की महिलाओं ने भेंट किया था। जब मुख्यमन्त्री श्री सोरेन देश की राजधानी में एक बड़े प्लेटफॉर्म पर राज्य के महिलाओं के हुनर और कौशल की तारीफ करते हैं, तो यह दर्शाता है कि सरकार महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है। कुछ महीने पहले भी मुख्यमंत्री ने मानव तस्करी से रेस्कयू की गईं किशोरियों को मुख्यमन्त्री आवास में सम्मान के साथ आमंत्रित किया था और उनके भविष्य के लेकर उन्हें आश्वस्त किया था
सरकार राज्य की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके फलस्वरूप नहीं सिर्फ राज्य की महिलाओं के कौशल विकास पर कार्य किया जा रहा है, अपितु उनके लिए स्वरोजगार के रास्ते भी प्रशस्त किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही फूलो-झानो योजना के माध्यम से राज्य की हजारों महिलाओं को सखी मंडल के जरिए ब्याज रहित ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है इस ऋण की मदद से राज्य की सैकड़ो महिलाएं आज हड़िया-दारू के उत्पादन एवं बिक्री से बाहर निकलकर खुद का रोजगार चलाकर सम्मानजनक जीवन जी रही हैं। फिर वह चाहे खूंटी की रीना देवी हों , गिरिडीह की अनीता मरांडी, चंद्रकला देवी, लातेहार की ममता देवी, गढ़वा की शोभा देवी, पलामू की फगुनी देवी, राज्य की ऐसी सैकड़ों महिलाएं आज सरकारी योजना का लाभ लेकर सम्मानजनक जीवन यापन कर रही हैं।
राज्य के गरीब, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की बेटियों को कुशल बनाने के लिए सरकार एवं पैन आईआईटी फाउंडेशन की संयुक्त पहल पर प्रेझा फाउंडेशन का गठन किया गया। प्रेझा फाउंडेशन की देख-रेख में राज्य भर में गुरुकुल एवं नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेजों सहित पाक कला विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में राज्यभर में 06 एएनएम नर्सिंग कॉलेजों का संचालन राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 28 कल्याण गुरुकुल का भी संचालन किया जा रहा है। हाल ही में रांची जिलान्तर्गत चान्हो एएनएम नर्सिंग कॉलेज से पास आउट हुईं 111 महिला प्रशिक्षु नर्सों को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति पत्र दिया था। केवल झारखण्ड ही नहीं, अपितु देशभर के विभिन्न अस्पतालों से इन्हें नर्स के रूप में नियुक्ति के लिए बुलावा आया
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा था आने वाले समय में झारखण्ड राज्य की बेटियां स्वास्थ्य के क्षेत्र में अलग पहचान बनाएंगी सरकार राज्य की बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हमेशा तत्पर है
सरकार के प्रयासों से लगातार मानव तस्करी की शिकार किशोरियों-युवतियों को देश के अलग-अलग हिस्सों से छुड़ा कर वापस झारखण्ड लाया गया। दक्षिण भारत के राज्यों सहित देश की राजधानी दिल्ली से भी तस्करी की शिकार महिलाओं को छुड़ा कर लाया गया। यह झारखण्ड राज्य के इतिहास में अपने किस्म का पहला ऑपरेशन है, जिसे खुद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपने स्तर से मॉनिटर करते हैं
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐसे कई मौकों पर राज्यभर के सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य की जो भी बेटिय़ां, बहने मानव तस्करी का शिकार होने के बाद वापस लौटी हैं उनके पुनर्स्थापना की हर जरूरी व्यवस्था सरकार की तरफ से करें। साथ ही उन्हें राज्य में ही रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि एक स्वस्थ समाज या राज्य की परिकल्पना तभी सफल हो पाएगी जब राज्य की महिलाएं स्वस्थ होंगी। राज्य से एनीमिया उन्मूलन के लिए सरकार जल्द ही एक विशेष अभियान चलाने जा रही है। जिसके तहत 1,000 दिनों में राज्य को एनीमिया मुक्त करने की तैयारी है। कुछ दिन पूर्व तीन मार्च को राज्य सरकार ने 2021-22 के बजट में भी राज्य की महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की है। इनमें राज्य के सखी मंडलों के लिए 449 करोड़ रुपये की चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि तथा 546 करोड़ रुपये का क्रेडिट लिकेज उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकार ने 500 पांच सौ करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इसका इस्तेमाल आंगनबाड़ी केंद्रों में जानेवाली गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और शिशुओं के लिए पोषणयुक्त आहार के लिए होगा इसके अतिरिक्त बाड़ी योजना के लिए सरकार ने 250 करोड़ के उपबंध की घोषणा की है।
फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के जरिए पिछले चार महीने में करीब 15,063 महिलाओं को जोड़ा गया है। अब वह हड़िया दारू को बेचना छोड़कर सम्मान के साथ रोजगार के दूसरे साधनों से जुड़ी हैं। महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में राज्य सरकार की ओर से यह बड़ा कदम है *

*असम: सर्वे के मुताबिक एनडीए की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी

सर्वे के मुताबिक एनडीए के वोट शेयर में 1.0 की बढ़ोतरी संभव है वहीं यूपीए के वोट शेयर में यह बढ़ोतरी 9.7 हो सकती है 2016 में एनडीए को 41.9 प्रतिशत वोट मिले थे तो वहीं 2021 में 42.9 वोट प्रतिशत मिल सकता है। वहीं यूपीए को 2016 में 31.0 प्रतिशत वोट मिले थे तो वहीं 2021 में यूपीए को 40.7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।*

* पुडुचेरी में बन सकती है एनडीए की सरकार

*केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। यहां तमिलनाडु के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे चुनाव आयोग के मुताबिक पुडुचेरी में छह अप्रैल को मतदान होगा पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ-सी-वोटर ओपिनियन पोल किया है। टाइम्स नाउ-सी-वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनावों में कुल तीस सीटों में से 18 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिलने की संभावना है।*

*कोलकाता इमारत में लगी आग दमकलकर्मियों सहित सात की मौत*

कोलकाता के स्ट्रैंड रोड पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 17वीं फ्लोर पर भीषण आग लग गई है। इस हादसे में चार दमकलकर्मियों सहित सात की मौत हो गई है। फिलहाल दो लोग लापता हैं फायर और इमरजेंसी सर्विस मंत्री सुजीत बासु ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घटना में चार फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई है और दो लापता हैं*

*पीएम मोदी आज मैत्री सेतु पुल का करेंगे उदघाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैत्री सेतु पुल का उदघाटन करेंगे मैत्री सेतु पुल भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बना है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर निर्मित मैत्री सेतु पुल का उदघाटन करेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी है।*

*जमशेदपुर के मानगो टीचर्स कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चे का परवरिश नहीं कर पाने के गम में कर्ज़ में डूबा तीस वर्षीय युवक ने सल्फर खाकर अपनी जान दे दी।*

तीस वर्षीय शिवम कुमार रजक का विवाह छह वर्ष पूर्व रांची नामकुम की रहने वाली विनीता कुमारी के साथ हुआ था दोनों से तीन वर्ष की एक पुत्री भी है लेकिन बेरोजगार होने के कारण वह दोनों का परवरिश सही तरीका से नहीं कर पा रहा था जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था तीन दिन पूर्व शिवम ने अपनी पत्नी विनीता कुमारी को उसके मायके छोड आया था लेकिन बच्ची को शिवम अपने पास ही रख लिया था अक्सर हो रहे विवाद को लेकर पत्नी विनीता ने अपनी बच्ची का खुद परवरिश कर लेने के बात कह वह आज सुबह ही रांची नामकुम से जमशेदपुर अपने ससुराल आयी दोनों परिवार वाले घर में ही मौजूद थे और बातचीत चल रही थी इसी बीच पत्नी अपने सर्टिफिकेट लेने के लिए कमरे में गई तभी अचानक पति शिवम ने सल्फर पीली जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में परिवार वालों ने एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गई शिवम के मौत के कारण के पीछे यह भी कहा जा रहा है कि वह शुरू से ही बेरोजगार था और लोगों को पुलिस, सीआरपीएफ ,आर्मी जैसे विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर कइयों से पैसे ले रखे थे लाखों में कर्ज हो जाने से अक्सर उसे घर तगादा करने लोग आने लगे जिससे भी वह परेशान रहने लगा था इधर कर्ज में डूबे रहने और दूसरी ओर पत्नी अपने बच्चे को लेकर चले जाने के गम में उसने पूरे परिवार की मौजूदगी में ही जहर खा कर जान दे दी फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।*

*घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंची अंबा प्रसाद इन्होंने गिफ्ट में दिया घोड़ा*

रांची : नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में अपनी अदभुत प्रतिभा और परिश्रम से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने उत्कृष्ट कार्यों से जानी जाने वाली कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को एक अनोखा उपहार मिला है। अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गए रिटायर्ड कर्नल रवि राठौड़ ने विधायक अंबा प्रसाद को घोड़ा गिफ्ट किया है। वहीं घोड़े पर सवार हो कर अंबा प्रसाद विधानसभा पहुंची हालांकि घोड़े को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई इसलिए अंबा प्रसाद को बाहर ही रोक दिया गया*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से अभिनेता श्रमण जोशी ने मुलाकात की मुख्यमंत्री को श्री जोशी ने बताया कि झारखण्ड में निर्मित फ़िल्म फौजी कालिंग का निर्माण कार्य 2019 में पूर्ण हो चुका है। कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन की वजह से फ़िल्म प्रदर्शित नहीं की जा सकी थी। लेकिन अब लॉकडाउन में मिली छूट के बाद आगामी बारह मार्च को फ़िल्म को रिलीज किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में फ़िल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। सरकार इस दिशा में बेहतर करने की कार्ययोजना पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर फ़िल्म की अभिनेत्री विदिशा बाग, स्थानीय अभिनेत्री ऋतु श्री, निदेशक आर्यन सक्सेना, प्रोड्यूसर ओवेज शेख, को-प्रोड्यूसर विष्णु शंकर उपाध्याय और अन्य उपस्थित थे*

*जेईई-मेन रिजल्ट 2021: थोड़ी देर में रिजल्ट जारी होगा *

*जेईई मेन 2021 परीक्षा के फरवरी सत्र का रिजल्‍ट आठ मार्च 2021 को यानी कि आज जारी हो सकता है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने पूर्व में जानकारी दी थी कि जेईई मुख्य परीक्षा 2021 के फरवरी सत्र का रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है।*

आईएसआरओ ने कर ली भारत की सुरक्षा की धमाकेदार तैयारी 28 मार्च से सेना के जवानों की टेंशन खत्म

आईएसआरओ यानि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भारतीय सीमा की सुरक्षा की पुख्ता तैयारी कर ली है। अब दुश्मनों की एक एक हरकत की खबर भारतीय सेना बेहद करीब से मॉनीटर कर सकेगी और चीन पाकिस्तान जो हमेशा धोखा देने में लगे रहे हैं, उन्हें अब भारतीय जवान रियल टाइम मुंहतोड़ जबाव दे सकेंगे। पिछले साल ही खराब मौसम का फायदा उठाते हुए चीनी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ की थी लेकिन अब चीनी सैनिकों और पाकिस्तान दोनों को भारतीय सैनिक रियल टाइम मुंहतोड़ जबाव देने वाली है।
28 मार्च को इसरो जीआई सैटेलाइट-एक लॉन्च करने जा रहा है जिसे खास तौर पर देश के सरहद की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। इस सैटेलाइट के माध्यम से सीमा पर होने वाली एक एक हरकत पर रियल टाइम नजर रखी जाएगी। यानि, सरहद पर दुश्मनों के एक एक मुवमेंट को भारतीय जवान देख सकेंगे और उसी के मुताबिक अपनी तैयारी कर सकेंगे GISAT-1 सैटेलाइट को जीएसएलवी-एफ-10 रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसे 28 मार्च को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष में स्थापित करने के लिए छोड़ा जाएगा। इसरो के एक अधिकारी ने मिशन की जानकारी देते हुए कहा है कि यह एक जीयो इमेजिंग सैटेलाइट है जिससे सीमा की हर जानकारी मिल सकेगी खास मौसम की’। रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकेट के जरिए अंतरिक्षयान को जियोसिंक्रोनस कक्षा में स्थापित किया जाएगा। जिसे बाद में जियो स्टेशनरी कक्षा में स्थापित कर दिया जाएगा। इस सैटेलाइट की दूरी पृथ्वी से 36 हजार किलोमीटर की होगी।
जीआई सैटेलाइट-1 को जीएसएलवी-एफ-10 रॉकेट से पिछले साल 5 मार्च को ही अंतरिक्ष में भेजा जाना था लेकिन पिछले साल कुछ टेक्निकल समस्या आने की वजह से लॉन्चिंग टाल दिया गया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सैटेलाइट से पृथ्वी पर हो रही गतिविधियों की जानकारी बेहद आसानी से मिल सकेगी जो भारत के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि भारत का यह सैटेलाइट भारतीय डिफेंस सेक्टर के लिए गेमचेंजर साबित होने वाला है।
इस सैटेलाइट में काफी हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगे हैं, जिसकी वजह से भारतीय सेना और भारतीय वैज्ञानिक अपने ऑफिस में बैठकर एचडी इमेज रियल टाइम देख सकती है खासकर बॉर्डर एरिया की बेहद आसानी के साथ मॉनिटरिंग की जा सकती है। इसके बेहद हाई रिजोल्यूशन कैमरे की मदद से भारत की जमीन और समुन्द्र की भी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इसरो का कहना है कि सैटेलाइट की वजह से पाकृतिक आपदाओं की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इसरो के चेयरमैन के सिवन ने पिछले हफ्ते कहा था कि जीआई सैटेलाइट-वन में पिछले साल जो तकनीकि दिक्कतें आईं थीं, उसे ठीक कर दिया गया है।*

*मध्य प्रदेश विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2021 पारित कांग्रेस का हंगामा*

*भोपाल -लव जिहाद को रोकने के लिए मध्‍य प्रदेश विधानसभा में धार्मिक स्‍वतंत्रता विधेयक 2021 को ध्‍वनिमत से पारित किया गया है। इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस ने विधेयक के प्रावधानों का जमकर विरोध किया। अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की स्वीकृति मिलने पर यह कानून नौ जनवरी को अधिसूचित मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020 की जगह लेगा

* मिथुन के बाद क्या भाजपा में शामिल होंगे सौरव गांगुली खुद दिया जवाब*

लंबे वक्त से अटकलें लगाई जा रही हैं कि बंगाल टाइगर के नाम से विख्यात क्रिकेटर सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि सौरव गांगुली कोलकाता की मेगा रैली का हिस्सा बनेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं लेकिन ‘इंडिया टूडे’ से बात करते हुए गांगुली ने जो कहा उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दादा का विचार राजनीति में आने का है, हालांकि उन्होंने सीधे सवाल का गोल-गोल जवाब दिया लेकिन जो कुछ भी कहा उसका यही मतलब निकाला जा रहा है कि गांगुली राजनीति पारी शुरू कर सकते हैं।
राजनीति बुरी तो नहीं: गांगुली
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से सीधे तौर पर पूछा गया था कि वह राजनीति का रूख कर सकते हैं, जिस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अब तक की जिंदगी में मैंने बहुत कुछ देखा है,लाइफ ने मुझे हमेशा बढ़िया मौके दिए हैं, देखते हैं कि आगे क्या होता है, वैसे राजनीति बुरी तो नहीं। हमारे पास बहुत अच्छे नेता हैं जिन्होंने देश के विकास के लिए काफी अच्छा काम किया है और लगातार कर भी रहे हैं, मैं हमेशा इसका आदर करता हूं। फिलहाल दादा के इस नर्म रवैये से तो यही आभास हो सकता है कि वह जल्दी ही कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं।*

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के विमेंस कॉलेज में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डायन प्रथा से लड़ने वाली छूठनी महतो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायन प्रथा के शोषण से लड़ने वाली पद्म श्री छूठनी महतो कॉलेज परिसर में मौजूद थी जिन्हें कॉलेज के प्रिंसिपल शुक्ला मोहंती ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया वहीं उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को शोषण के खिलाफ लड़ने वाली छूठनी महतो को आज की महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बताया। इधर छात्राओं ने कॉलेज परिसर से जागरूकता रैली निकालकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की वही छात्राओं ने शोषण की शिकार हो रही महिलाओं और उसके खिलाफ किस प्रकार लड़ा जाय नाट्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया साथ ही छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।*

*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिरसानगर के चिन्हित जमीन पर भवन निर्माण का कार्य तेजी से आरंभ हो गए हैं जिसको लेकर नींव खुदाई का कार्य आज से शुरू किया गया है।*

*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भवन निर्माण कराया जा रहा है जिसमें बिरसानगर के आस्था सिटी के समीप जमीन को भी चिन्हित किया गया है लेकिन उस सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घरों को बना लिया गया था जिसे कुछ वर्ष पूर्व प्रशासन ने उन घरों को जमीन डोज किया गया था जिसके बाद राजनीतिक हलचल शुरू हो जाने से यहां बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य धीमी पर गई थी अब एक बार फिर वर्तमान सरकार एवं प्रशासन के पहल पर दंडाधिकारी के मौजूदगी में कार्य आरंभ हो गया है जिसकी शुरुआत चारदीवारी के लिए नीव खोदने का कार्य से आरम्भ किया गया योजना के तहत 55 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 9592 आवास का निर्माण कराया जाएगा जो जी प्लस आठ के बहुमंजिला इमारतें होगी जिसमें लिफ्ट,बच्चों के लिए पार्क, वाहनों के लिए पार्किंग एवं समारोह आयोजित करने के लिए सामुदायिक भवन सहित कई मूलभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी जो सरकारी योजना के तहत बनने वाले इमारतों में यहां बनने वाली जी प्लस आठ वाली इमारतें और यहां की सुविधा अपने आप में जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में अलग होगी इसके लिए आठ विभिन्न कंपनियों को भवन निर्माण के लिए टेंडर के माध्यम से अधिकृत किया गया है इसका उद्देश्य जल्द से जल्द इस योजनाओं को संपन्न कराना है।*