झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मौसम ने बदला मिजाज राजधानी सहित कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश

मौसम ने बदला मिजाज राजधानी सहित कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश

राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. राज्य के कई भागों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ तेज हवा चलने की भी संभावना जताई जा रही है.
रांची: राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, राज्य के कई भागों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ तेज हवा चलने के भी संभावना जताई जा रही है.मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी सबसे अधिक वर्षा 2.8 मिलीमीटर पालकोट गुमला में दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग केंद्र के अनुसार पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पश्चिम सिंहभूम, पाकुड़, दुमका और गोड्डा जिले की कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थानों में शरण ले, इसके साथ ही पेड़ के नीचे नहीं रहें. बिजली के खंभे से दूर रहें. वहीं, किसानों से भी अपील की गई कि मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
कुछ दिनों में मौसम में होगा बदलाव मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 18 अप्रैल तक रांची के मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 18 अप्रैल के बाद आसमान साफ होने की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 तारीख को झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. इसका मुख्य कारण साइक्लोनिक सरकुलेशन वेस्ट बंगाल में बना हुआ है. जिसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. जिसके कारण झारखंड में आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.