झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मंत्री द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा गम्हरिया सीओ को प्रभावितों की सूची बनाकर मुआवजा दिलाने का निर्देश

मंत्री द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा गम्हरिया सीओ को प्रभावितों की सूची बनाकर मुआवजा दिलाने का निर्देश

सरायकेला के आदित्यपुर में मंत्री चंपई सोरेन ने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की है. इसको लेकर उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए सीओ को सूची बनाने का आदेश दिया है. लगातार बारिश की वजह से जिला के सुवर्णरेखा नदी उफान पर है और चांडिल डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं

सरायकेला-खरसावां: जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को आई बाढ़ का जायजा लेने राज्य के मंत्री चंपई सोरेन पहुंचे. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मिल उन्हें सांत्वना दी
रविवार को मंत्री द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया गया. इस दौरान मंत्री ने गम्हरिया सीओ से प्रभावित लोगों की सूची बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रभावित परिवारों को फौरी तौर पर तत्काल राहत दिलाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को पूरी मुस्तैदी के साथ तन-मन से जुटने का निर्देश दिया. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा प्राकृतिक आपदा की घड़ी में राज्य सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है. हर गरीब और पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़े होने की बात कही.
शनिवार को हुई लगातार और मूसलाधार बारिश के चलते चांडिल स्थित सुवर्णरेखा नदी पूरे उफान पर है.नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण चांडिल डैम के छह रेडियल गेट खोले गए हैं. इसके बाद भी डैम का जलस्तर 182 मीटर तक पहुंच गया है. डैम का जलस्तर बढ़ने पर गेट खोलने से विस्थापित और प्रभावित गांवों में डैम का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे सर्वाधिक ईचागढ़ थाना क्षेत्र में लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य लगातार किया जा रहा है और लोगों को ऊंचे सुरक्षित स्थान पर रखकर उनके लिए रहने और भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है.